Viral हो रहा निकाह का ये कार्ड, चांद मुबारक के साथ छपी गणेश और राधा कृष्ण की फोटो

Published : Feb 28, 2020, 10:41 AM IST
Viral हो रहा निकाह का ये कार्ड, चांद मुबारक के साथ छपी गणेश और राधा कृष्ण की फोटो

सार

देश की राजधानी एक ओर जहां हिंदू मुस्लिम के बीच झुलस रही है। वहीं, यूपी के मेरठ में एक निकाह का कार्ड चर्चा में है। मुस्लिम परिवार ने निकाह के कार्ड पर भगवान गणेश के साथ चांद मुबारक लिखा है। यही नहीं, कार्ड पर राधा कृष्ण की बांसुरी लिए फोटो भी है। इलाके के लोगों का कहना है कि सच में ये कार्ड गंगा जमुनी तहजीब का सच्चा उदाहरण है। 

मेरठ (Uttar Pradesh). देश की राजधानी एक ओर जहां हिंदू मुस्लिम के बीच झुलस रही है। वहीं, यूपी के मेरठ में एक निकाह का कार्ड चर्चा में है। मुस्लिम परिवार ने निकाह के कार्ड पर भगवान गणेश के साथ चांद मुबारक लिखा है। यही नहीं, कार्ड पर राधा कृष्ण की बांसुरी लिए फोटो भी है। इलाके के लोगों का कहना है कि सच में ये कार्ड गंगा जमुनी तहजीब का सच्चा उदाहरण है। 

क्या है पूरा मामला
मेरठ मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर के सैदपुर फिरोजपुर गांव में रहने वाले मोहम्मद सराफत की बेटी का निकाह है। निकाह के आमंत्रण के लिए छपवाया गया कार्ड चर्चा में आ गया है। कार्ड में चांद मुबारक के साथ भगवान गणेश और राधा-कृष्ण फोटो भी है। कार्ड पर 2 जगह गणेश की फोटो छपी है। 

खासतौर पर हिंदू भाईयों के लिए छपवाया गया कार्ड
कार्ड में भगवान गणेश की फोटो के ठीक नीचे नूरचश्मी आसमा खातून और नूरचश्म मोहम्मद शाकिब का नाम है। जबकि नीचे लड़की के पिता मोहम्मद शराफत का नाम और पता छपा है। जानकारी के मुताबिक, शराफत ने ये कार्ड खासतौर पर हिंदू भाईयों को आमंत्रण देने के लिए छपवाया है। जबकि मुस्लिम समाज के संबंधियों और रिश्तेदारों के लिए दूसरा कार्ड छपवाया गया है। इस बीच किसी ने हिंदू भाईयों के लिए छपे कार्ड को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद ये चर्चा में आ गया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या