Viral हो रहा निकाह का ये कार्ड, चांद मुबारक के साथ छपी गणेश और राधा कृष्ण की फोटो

देश की राजधानी एक ओर जहां हिंदू मुस्लिम के बीच झुलस रही है। वहीं, यूपी के मेरठ में एक निकाह का कार्ड चर्चा में है। मुस्लिम परिवार ने निकाह के कार्ड पर भगवान गणेश के साथ चांद मुबारक लिखा है। यही नहीं, कार्ड पर राधा कृष्ण की बांसुरी लिए फोटो भी है। इलाके के लोगों का कहना है कि सच में ये कार्ड गंगा जमुनी तहजीब का सच्चा उदाहरण है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2020 5:11 AM IST

मेरठ (Uttar Pradesh). देश की राजधानी एक ओर जहां हिंदू मुस्लिम के बीच झुलस रही है। वहीं, यूपी के मेरठ में एक निकाह का कार्ड चर्चा में है। मुस्लिम परिवार ने निकाह के कार्ड पर भगवान गणेश के साथ चांद मुबारक लिखा है। यही नहीं, कार्ड पर राधा कृष्ण की बांसुरी लिए फोटो भी है। इलाके के लोगों का कहना है कि सच में ये कार्ड गंगा जमुनी तहजीब का सच्चा उदाहरण है। 

क्या है पूरा मामला
मेरठ मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर के सैदपुर फिरोजपुर गांव में रहने वाले मोहम्मद सराफत की बेटी का निकाह है। निकाह के आमंत्रण के लिए छपवाया गया कार्ड चर्चा में आ गया है। कार्ड में चांद मुबारक के साथ भगवान गणेश और राधा-कृष्ण फोटो भी है। कार्ड पर 2 जगह गणेश की फोटो छपी है। 

Latest Videos

खासतौर पर हिंदू भाईयों के लिए छपवाया गया कार्ड
कार्ड में भगवान गणेश की फोटो के ठीक नीचे नूरचश्मी आसमा खातून और नूरचश्म मोहम्मद शाकिब का नाम है। जबकि नीचे लड़की के पिता मोहम्मद शराफत का नाम और पता छपा है। जानकारी के मुताबिक, शराफत ने ये कार्ड खासतौर पर हिंदू भाईयों को आमंत्रण देने के लिए छपवाया है। जबकि मुस्लिम समाज के संबंधियों और रिश्तेदारों के लिए दूसरा कार्ड छपवाया गया है। इस बीच किसी ने हिंदू भाईयों के लिए छपे कार्ड को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद ये चर्चा में आ गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले