Viral हो रहा निकाह का ये कार्ड, चांद मुबारक के साथ छपी गणेश और राधा कृष्ण की फोटो

देश की राजधानी एक ओर जहां हिंदू मुस्लिम के बीच झुलस रही है। वहीं, यूपी के मेरठ में एक निकाह का कार्ड चर्चा में है। मुस्लिम परिवार ने निकाह के कार्ड पर भगवान गणेश के साथ चांद मुबारक लिखा है। यही नहीं, कार्ड पर राधा कृष्ण की बांसुरी लिए फोटो भी है। इलाके के लोगों का कहना है कि सच में ये कार्ड गंगा जमुनी तहजीब का सच्चा उदाहरण है। 

मेरठ (Uttar Pradesh). देश की राजधानी एक ओर जहां हिंदू मुस्लिम के बीच झुलस रही है। वहीं, यूपी के मेरठ में एक निकाह का कार्ड चर्चा में है। मुस्लिम परिवार ने निकाह के कार्ड पर भगवान गणेश के साथ चांद मुबारक लिखा है। यही नहीं, कार्ड पर राधा कृष्ण की बांसुरी लिए फोटो भी है। इलाके के लोगों का कहना है कि सच में ये कार्ड गंगा जमुनी तहजीब का सच्चा उदाहरण है। 

क्या है पूरा मामला
मेरठ मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर के सैदपुर फिरोजपुर गांव में रहने वाले मोहम्मद सराफत की बेटी का निकाह है। निकाह के आमंत्रण के लिए छपवाया गया कार्ड चर्चा में आ गया है। कार्ड में चांद मुबारक के साथ भगवान गणेश और राधा-कृष्ण फोटो भी है। कार्ड पर 2 जगह गणेश की फोटो छपी है। 

Latest Videos

खासतौर पर हिंदू भाईयों के लिए छपवाया गया कार्ड
कार्ड में भगवान गणेश की फोटो के ठीक नीचे नूरचश्मी आसमा खातून और नूरचश्म मोहम्मद शाकिब का नाम है। जबकि नीचे लड़की के पिता मोहम्मद शराफत का नाम और पता छपा है। जानकारी के मुताबिक, शराफत ने ये कार्ड खासतौर पर हिंदू भाईयों को आमंत्रण देने के लिए छपवाया है। जबकि मुस्लिम समाज के संबंधियों और रिश्तेदारों के लिए दूसरा कार्ड छपवाया गया है। इस बीच किसी ने हिंदू भाईयों के लिए छपे कार्ड को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद ये चर्चा में आ गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य