
गाजीपुर (Uttar Pradesh) । फेसबुक पर प्यार करने के बाद युवक नाबालिग लड़की को भगा ले गया। परिजनों ने अपहरण का केस दर्ज कराया तो पुलिस खोजबीन में जुट गई। लड़की के मोबाइल नंबर सर्विलांस के जरिए ट्रेस कर आरोपी युवक तक पहुंच गई। जिसे अल सुबह थाना क्षेत्र के बिहारीगंज डगरा के पास से पुलिस ने दबोच लिया। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, जबकि आरोपी प्रेमी को जेल भेज दिया।
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
किशोरी के फेसबुक पर कुछ महीनों पहले आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अमित कुमार ने हाय लिखकर भेजा। किशोरी ने भी हैलो लिख दिया। धीरे-धीरे दोनों के बीच सामान्य बातें शुरू हुई। बातें करते-करते दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। इनका प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों आपस में समाज से बचकर मिलने जुलने भी लगे।
गांव के समीप बुलाया और लेकर गया फरार
पिछले सप्ताह युवक ने किशोरी को गांव से कुछ दूर बुलाया और उसे लेकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर किशोरी के पिता ने बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मुकदमा कायम करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। किशोरी का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस करने लगी।
पाक्सो एक्ट में भेजा जेल
अल सुबह थानाध्यक्ष सुनील सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध प्रेमी युगल बिहारीगंज डगरे पर खड़े हैं। इसके बाद हरकत में आए थानाध्यक्ष पहुंच गए। दोनों को थाना लाकर पूछताछ करने के बाद युवक अमित कुमार के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।