कुएं से किशोरी का शव मिलने की जानकारी होने पर उसके घर से पुरुष सदस्य अचानक गायब हो गए। उसके घर से कोई भी शव देखने तक नहीं आया, जबकि महिलाएं घर पर ही मौजूद रहीं। वहीं अंकित के स्वजन मौके पर ही मौजूद थे। अंकित के स्वजनों की मानें तो उन्होंने भरथना थाना पुलिस को एक अप्रैल को ही पुत्र के गायब होने का प्रार्थना पत्र सौंप दिया था और स्वयं भी अंकित की तलाश में जुटे थे। लोग दबी जुबां से तरह-तरह के अंदेशा जता रहे थे।
इटावा (Uttar Pradesh)। साथ पढ़ते-पढ़ते प्यार की पींगे बढ़ा रहे दो नाबालिग युवक-युवती के शव कुएं में पड़े मिले तो सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में ये बातें सामने आई कि दोनों का शरीर नीला पड़ा हुआ था। इससे प्रतीत होता कि इन्होंने जहर खाया है। वहीं, मौके पर लड़की के घरवालों के अचानक गायब होने से संदेह की स्थितियां बन गई हैं। फिलहाल पुलिस मौत के जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह है पूरी लव स्टोरी
भरथना के दिवरासई गांव में रहने वाला अंकित (16) व सुलेखा चंपानरे (15) दिवरासई स्थित लालाराम इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ रहे थे। दोनों के घर आसपास हैं। ग्रामीणों की मानें तो साथ पढ़ते पढ़ते दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। घर वालों से चोरी छिपे दोनों एक दूसरे से मिलते थे और साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे। 30 मार्च की शाम दोनों ही अपने-अपने घरों से अचानक गायब हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी कुछ लोगों को हो गई थी। इसके बाद से दोनों काफी तनाव में थे।
30 मार्च से थे दोनों लापता
अंकित 30 मार्च की शाम घर से निकला था, उसी दिन किशोरी भी घर से गायब हो गई थी। दोनों के परिवार ने तलाश शुरू की। लेकिन, कहीं पता नहीं चला। इस पर अंकित के घरवालों ने एक अप्रैल को पुलिस को सूचना दी थी। कुछ युवक अंकित के खेतों की तरफ पहुंचे, कुएं में अंकित का शव पड़ा देखा। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से पहले किशोर और फिर किशोरी का शव बाहर निकलवाया। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। दोनों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। दोनों का शरीर नीला पड़ा हुआ है। इससे प्रतीत होता कि इन्होंने जहर खाया है। मृत्यु की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी।
मौके पर नहीं आए लड़की के परिजन
कुएं से किशोरी का शव मिलने की जानकारी होने पर उसके घर से पुरुष सदस्य अचानक गायब हो गए। उसके घर से कोई भी शव देखने तक नहीं आया, जबकि महिलाएं घर पर ही मौजूद रहीं। वहीं अंकित के स्वजन मौके पर ही मौजूद थे। अंकित के स्वजनों की मानें तो उन्होंने भरथना थाना पुलिस को एक अप्रैल को ही पुत्र के गायब होने का प्रार्थना पत्र सौंप दिया था और स्वयं भी अंकित की तलाश में जुटे थे। लोग दबी जुबां से तरह-तरह के अंदेशा जता रहे थे।
(प्रतीकात्मक फोटो)