यूपी में बारिश के कहर से 34 लोगों की मौत, लखनऊ समेत 45 जिलों में अलर्ट जारी, कई जगह हुए स्कूल बंद

Published : Oct 10, 2022, 08:46 AM IST
यूपी में बारिश के कहर से 34 लोगों की मौत, लखनऊ समेत 45 जिलों में अलर्ट जारी, कई जगह हुए स्कूल बंद

सार

यूपी में मूसलाधार बारिश की वजह से 34 लोगों की मौत हो गई। जिसमें बिजली गिरना, मकान ढहने और नदियों में बहने सें हुई मौते शामिल हैं। रविवार की शाम से हो रही लगातार बारिश के बाद लखनऊ समेत 45 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही कई जिलों में स्कूल भी बंद हो गए है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। रविवार को राज्य भर में भारी बारिश और बाढ़ सहित कई घटनाओं में 34 लोगों की मौत हो गई है। ऐसी आशंका है कि बाढ़ का खतरा कई और जिलों को अपनी चपेट में लेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन की ओर से लखनऊ समेत 45 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश भी स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए गए हैं। फिलहाल बरसात पूरे राज्य में होने के आसार हैं लेकिन रामपुर, बरेली, मुरादाबाद व आसपास के इलाकों में भारी से अधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

अलीगढ़, आगरा समेत लखनऊ में स्कूल हुए बंद
मौसम बुलेटिन के अनुसार लखनऊ, मेरठ, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, काशीरामनगर समेत 40 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, ललितपुर इत्यादि  इलाकों को चेतावनी से दूर रखते हुए बारिश के आसार जताए गए हैं। नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ में डीएम ने दस अक्टूबर को सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी किया हैं। साथ ही रामपुर में जिले के सभी स्कूलों को सोमवार तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

ताजनगरी आगरा में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 10 और 11 अक्टूबर को अवकाश की अवधि में शिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण सहित अन्य विभागीय कार्य किए जाएंगे। डीआईओएस यानी जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि जिलाधिकारी की अनुमति से अवकाश घोषित किया गया है। वहीं मेरठ में भारी बारिश की वजह से 10 अक्टूबर को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। 

बागपत में डीएम राजकमल यादव ने 10 तारीख को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। बिजनौर में भी बारिश के चलते सोमवार को एक से कक्षा आठवीं तक अवकाश घोषित किया गया। अलीगढ़ में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के आदेशानुसार लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण जिले में संचालित कक्षा एक से कक्षा 12 तक समस्त बोर्ड के विद्यालयों को 10 से 11 अक्तूबर तक का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

बारिश की वजह से राज्य के अस्पताल अलर्ट मोड पर
राज्य में हो रही लगातार बारिश की वजह से रविवार को 34 लोगों की मौत हो गई। इसमें बिजली गिरने, मकान ढहने और नदियों में बहने से हुई मौतें शामिल हैं। इतना ही नहीं बारिश की वजह से धान और गन्ने सहित दलहनी की फसलें भी प्रभावित हुई है। इसके अलावा कई जगहों पर पशुओं की भी मौत हो गई है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद पूरे राज्य के अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। 

सीएम योगी ने अफसरों को मैदान में उतरने के दिए निर्देश
चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने देर रात इसे लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने निर्देश दिया कि अलर्ट को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी अधिकारी, मेडिकल कॉलेज, संस्थान, अस्पताल, सीएमओ, डॉक्टर्स एवं सभी संबंधित स्टॉफ आपातकालीन सेवा हेतु तैयार रहे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए खुद मैदान में उतरने का निर्देश दिया है। उनका कहना है कि बाढ़ प्रभावितों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्री वितरित करें। साथ ही जनहानि पर शासन से अनुमन्य राहत राशि पीड़ित परिवार को जल्द दें। सीएम योगी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा स्थानीय स्तर पर भी टीमों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। 

ग्रेटर नोएडा में टीचर की पिटाई से 5वीं के छात्र की हुई मौत, आक्रोशित होकर परिजन ने जमकर किया हंगामा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर जनता दर्शन में CM योगी का आश्वासन: हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास और उपचार में आर्थिक सहायता
Human Rights Day: UP मानव अधिकार आयोग में भव्य समारोह, न्यायमूर्तियों ने रखे अपने विचार