यूपी में बारिश के कहर से 34 लोगों की मौत, लखनऊ समेत 45 जिलों में अलर्ट जारी, कई जगह हुए स्कूल बंद

यूपी में मूसलाधार बारिश की वजह से 34 लोगों की मौत हो गई। जिसमें बिजली गिरना, मकान ढहने और नदियों में बहने सें हुई मौते शामिल हैं। रविवार की शाम से हो रही लगातार बारिश के बाद लखनऊ समेत 45 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही कई जिलों में स्कूल भी बंद हो गए है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। रविवार को राज्य भर में भारी बारिश और बाढ़ सहित कई घटनाओं में 34 लोगों की मौत हो गई है। ऐसी आशंका है कि बाढ़ का खतरा कई और जिलों को अपनी चपेट में लेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन की ओर से लखनऊ समेत 45 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश भी स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए गए हैं। फिलहाल बरसात पूरे राज्य में होने के आसार हैं लेकिन रामपुर, बरेली, मुरादाबाद व आसपास के इलाकों में भारी से अधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

अलीगढ़, आगरा समेत लखनऊ में स्कूल हुए बंद
मौसम बुलेटिन के अनुसार लखनऊ, मेरठ, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, काशीरामनगर समेत 40 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, ललितपुर इत्यादि  इलाकों को चेतावनी से दूर रखते हुए बारिश के आसार जताए गए हैं। नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ में डीएम ने दस अक्टूबर को सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी किया हैं। साथ ही रामपुर में जिले के सभी स्कूलों को सोमवार तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Latest Videos

ताजनगरी आगरा में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 10 और 11 अक्टूबर को अवकाश की अवधि में शिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण सहित अन्य विभागीय कार्य किए जाएंगे। डीआईओएस यानी जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि जिलाधिकारी की अनुमति से अवकाश घोषित किया गया है। वहीं मेरठ में भारी बारिश की वजह से 10 अक्टूबर को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। 

बागपत में डीएम राजकमल यादव ने 10 तारीख को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। बिजनौर में भी बारिश के चलते सोमवार को एक से कक्षा आठवीं तक अवकाश घोषित किया गया। अलीगढ़ में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के आदेशानुसार लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण जिले में संचालित कक्षा एक से कक्षा 12 तक समस्त बोर्ड के विद्यालयों को 10 से 11 अक्तूबर तक का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

बारिश की वजह से राज्य के अस्पताल अलर्ट मोड पर
राज्य में हो रही लगातार बारिश की वजह से रविवार को 34 लोगों की मौत हो गई। इसमें बिजली गिरने, मकान ढहने और नदियों में बहने से हुई मौतें शामिल हैं। इतना ही नहीं बारिश की वजह से धान और गन्ने सहित दलहनी की फसलें भी प्रभावित हुई है। इसके अलावा कई जगहों पर पशुओं की भी मौत हो गई है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद पूरे राज्य के अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। 

सीएम योगी ने अफसरों को मैदान में उतरने के दिए निर्देश
चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने देर रात इसे लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने निर्देश दिया कि अलर्ट को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी अधिकारी, मेडिकल कॉलेज, संस्थान, अस्पताल, सीएमओ, डॉक्टर्स एवं सभी संबंधित स्टॉफ आपातकालीन सेवा हेतु तैयार रहे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए खुद मैदान में उतरने का निर्देश दिया है। उनका कहना है कि बाढ़ प्रभावितों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्री वितरित करें। साथ ही जनहानि पर शासन से अनुमन्य राहत राशि पीड़ित परिवार को जल्द दें। सीएम योगी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा स्थानीय स्तर पर भी टीमों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। 

ग्रेटर नोएडा में टीचर की पिटाई से 5वीं के छात्र की हुई मौत, आक्रोशित होकर परिजन ने जमकर किया हंगामा

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde