
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया जिससे कोई सोच भी नहीं सकता कि अपने गुनाहों से बचने के लिए अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार सकता है। शनिवार यानी सात मई की सुबह कटी लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शहर के गुडंबा थाना क्षेत्र में एक खाली प्लाट में बिना सिर के शव मिला। शरीर में धड़ नहीं, उसके आधार पर लाश की पहचान करना पुलिस के लिए काफी मुश्किल था। लेकिन पुलिस को धड़ के पास एक पॉकेट डायरी मिली जिसमें कई जानकारियों के साथ कुछ लोगों के नाम और मोबाइल नंबर थे।
आरोपी ने स्वीकारा कि धड़ दोस्त का है
बिना धड़ के शव के पास मिली डायरी से पुलिस ने शिनाख्त के लिए पुलिस ने डायरी में लिखे नंबरों पर बात करना शुरू कर दिया तो श्रीकांत उर्फ टिंकू पुलिस के कुछ सवालों में उलझ गया। जब पुलिस ने श्रीकांत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो वह सवालों में उलझते हुए अपने गुनाह को कुबूल करता है। शहर के गुडंबा थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि श्रीकांत ने स्वीकार किया है कि ये धड़ उसके दोस्त नरेंद्र सिंह चौहान उर्फ ननके का है।
मृतक नरेंद्र का सिर तालाब से है मिला
पुलिस ने आगे बताया कि श्रीकांत की निशानदेही पर पास के तालाब से नरेंद्र का सिर भी बरामद हो गया। बेरहमी से दोस्त की हत्या करने की वजह जब पुलिस ने श्रीकांत से पूछी तो सब हक्के-बक्के रह गए। आरोपी श्रीकांत ने बताया कि सीतापुर के सदरपुर थाने में उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज है। जिसमें वो अभी जमानत पर जेल से बाहर है। रेप का मामला ट्रायल पर है और किसी भी दिन उसको सजा हो सकती है। इसी वजह से यानी खुद को रेप की सजा से बचाने के लिए इतनी खौफनाक साजिश रचता है।
आरोपी ने लाश को पहनाए अपने ही कपड़े
हत्यारे श्रीकांत ने बताया कि गुरुवार को नरेंद्र के साथ उसने जमकर शराब पी, जब नरेंद्र शराब के नशे में होश खो बैठा तो श्रीकांत ने गला कसकर नरेंद्र की हत्या की और अपने ही घर में आरी से अपने दोस्त का सिर धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं उसने अपने कपड़े नरेंद्र की लाश को पहनाए। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह साबित करना चाहता था कि सिर कटी लाश उसकी यानी श्रीकांत उर्फ टिंकू की है।
लाश के पास छोड़ी पॉकेट डायरी बनी काल
ताकि कोर्ट के साथ लोगों को भी ये लगे कि यह शव श्रीकांत का है। उसे मरा हुआ समझकर रेप के मामले से निजात मिल जाएगी। शुक्रवार की रात नरेंद्र के सिर और धड़ को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी श्रीकांत निकला तो गुडंबा थाना क्षेत्र के जाहिरपुर इलाके में पहुंचते ही कुत्तों ने उसके ऊपर जोर जोर से भौंकना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से श्रीकांत घबरा गया और दोस्त का धड़ एक खाली प्लाट में और सिर तालाब में फेंक दिया। नरेंद्र की लाश के पास श्रीकांत ने एक पॉकेट डायरी छोड़ी थी ताकि उसी के जरिए शिनाख्त श्रीकांत के तौर पर हो। पर श्रीकांत को भी पता नही था कि उसका यह कदम उसी के लिए काल बन जाएगा और डायरी से मिले सुराग पर ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमजाल में फंसाकर युवक करना चाहता था शादी, कोर्ट में युवती ने परिवार के साथ रहने पर दिया यह बयान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।