पश्चिम यूपी में मुस्लिमों का बड़ा चेहरा माने जाने वाले इमरान ने सपा छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया है। जिसके बाद सियासत तेज हो गई है। इसी बीच भाजपा की पूर्व विधायिका ने मायावती के हाथ को भस्मासुर जैसा बताया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मुस्लिमों का बड़ा चेहरा माने जाने वाले इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया था। बसपा में शामिल होने के बाद बीएसपी को बड़ा फायदा मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर यूपी की पूर्व सीएम एवं बसपा सुप्रीमो मायावाती ने इमरान मसूद के सिर पर हाथ रखा तो राजनीतिक गलियारों में सियासत के साथ-साथ बयानबाजी भी तेज हो गई। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायिका शशि बाला पुंडीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली हैं, जिसमें उन्होंने मायावती को भस्मासुर बताया है।
चुनाव और पैसे के समय मायावती सिर पर रखती हैं हाथ
बीजेपी की पूर्व विधायिका शशि बाला पुंडीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली हैं। जिसमें उन्होंने इमरान के सिर पर मायावती के साथ फोटो को साझा करते हुए लिखा कि यह हाथ तो मुझे भस्मासुर जैसा लग रहा है, जब मैं छोटी थी मैंने रामलीला में भस्मासुर को देखा था, उसका हाथ बिल्कुल ऐसा ही था। पूर्व विधायिका शशि कहती है कि मायावती जी बिना लक्ष्मी, रकम और धन लिए सिर पर हाथ रख दें, यह बहुत बड़ी बात है। वह चुनाव और पैसे के समय सिर पर हाथ रखती है। मायवती सिर पर हाथ रखकर भस्मासुर की तरह धन खींच लीती है और कंगाल कर देती है। हालांकि इमरान मसूद ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।
पार्टी का समय भी नहीं हो पाता पूरा और पार्टी बदल देते
वहीं दूसरी ओर इमरान मसूद को लेकर शशिबाला पुंडीर कहती है कि उनके बारे में लोग समझ चुके हैं कि कपड़ों की तरह वह पार्टियां बदलते हैं। आगे कहती है कि इमरान जब सत्ता में आता है तो वह शेर हो जाता है अन्यथा छटाक रह जाता है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी बदलना गलत नहीं है पर पार्टी में मतभेद व मनभेद हो सकता हैं। मैंने भी कई पार पार्टी छोड़ी है। चुनाव से पहले मैंने पार्टी छोड़ दी थी लेकिन चुनाव के समय फिर से मुझे बुलाया गया। इमरान के पार्टी बदलने को लेकर विधायिका कहती है कि उनसे अच्छी मुस्लिम महिलाएं है। जिनके पति की मौत के बाद उन्हें पति के जाने का अफसोस होता है और चालीस दिनों तक मुंह छुपाकर बैठ जाती है। पर इमरान इद्दत का समय भी पूरा नहीं कर पाते हैं और पार्टी बदल देते हैं।