BJP नेत्री ने मायावती के हाथ को बताया भस्मासुर जैसा, बोलीं- हाथ रखकर धन खींच बना देती हैं कंगाल

पश्चिम यूपी में मुस्लिमों का बड़ा चेहरा माने जाने वाले इमरान ने सपा छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया है। जिसके बाद सियासत तेज हो गई है। इसी बीच भाजपा की पूर्व विधायिका ने मायावती के हाथ को भस्मासुर जैसा बताया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2022 10:28 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मुस्लिमों का बड़ा चेहरा माने जाने वाले इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया था। बसपा में शामिल होने के बाद बीएसपी को बड़ा फायदा मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर यूपी की पूर्व सीएम एवं बसपा सुप्रीमो मायावाती ने इमरान मसूद के सिर पर हाथ रखा तो राजनीतिक गलियारों में सियासत के साथ-साथ बयानबाजी भी तेज हो गई। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायिका शशि बाला पुंडीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली हैं, जिसमें उन्होंने मायावती को भस्मासुर बताया है। 

चुनाव और पैसे के समय मायावती सिर पर रखती हैं हाथ
बीजेपी की पूर्व विधायिका शशि बाला पुंडीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली हैं। जिसमें उन्होंने इमरान के सिर पर मायावती के साथ फोटो को साझा करते हुए लिखा कि यह हाथ तो मुझे भस्मासुर जैसा लग रहा है, जब मैं छोटी थी मैंने रामलीला में भस्मासुर को देखा था, उसका हाथ बिल्कुल ऐसा ही था। पूर्व विधायिका शशि कहती है कि मायावती जी बिना लक्ष्मी, रकम और धन लिए सिर पर हाथ रख दें, यह बहुत बड़ी बात है। वह चुनाव और पैसे के समय सिर पर हाथ रखती है। मायवती सिर पर हाथ रखकर भस्मासुर की तरह धन खींच लीती है और कंगाल कर देती है। हालांकि इमरान मसूद ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।

Latest Videos

पार्टी का समय भी नहीं हो पाता पूरा और पार्टी बदल देते
वहीं दूसरी ओर इमरान मसूद को लेकर शशिबाला पुंडीर कहती है कि उनके बारे में लोग समझ चुके हैं कि कपड़ों की तरह वह पार्टियां बदलते हैं। आगे कहती है कि इमरान जब सत्ता में आता है तो वह शेर हो जाता है अन्यथा छटाक रह जाता है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी बदलना गलत नहीं है पर पार्टी में मतभेद व मनभेद हो सकता हैं। मैंने भी कई पार पार्टी छोड़ी है। चुनाव से पहले मैंने पार्टी छोड़ दी थी लेकिन चुनाव के समय फिर से मुझे बुलाया गया। इमरान के पार्टी बदलने को लेकर विधायिका कहती है कि उनसे अच्छी मुस्लिम महिलाएं है। जिनके पति की मौत के बाद उन्हें पति के जाने का अफसोस होता है और चालीस दिनों तक मुंह छुपाकर बैठ जाती है। पर इमरान इद्दत का समय भी पूरा नहीं कर पाते हैं और पार्टी बदल देते हैं।

निकाय चुनाव से पहले SP छोड़कर BSP में शामिल हुए इमरान मसूद, पश्चिमी यूपी में पार्टी को मिल सकती है बड़ी मजबूती

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut