CDRI टेक्नीशियन हत्या मामले में दर्ज हुआ मुकदमा, दहेज उत्पीड़न का लगा आरोप

लखनऊ में सीडीआरआई टेक्नीशियन की हत्या मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। इस बीच वर्षा के सुसरालवाले फरार बताए जा रहे हैं। 

लखनऊ: केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (CDRI) की लैब टेक्नीशियन वर्षा सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह केस पिता विजय सिंह की तहरीर पर दर्ज किया। वर्षा के पिता विजय सिंह बीएचयू में पोस्टेड हैं और उन्होंने दामाद और उसके घरवालों पर केस दर्ज करवाया है। 

एसीपी सैय्यद अली अब्बास की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार वर्षा के पिता मऊ निवासी विजय मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। उनकी ओर से यह आरोप लगाया गया है कि बेटी वर्षा सिंह को दामाद विश्वेश्वर सिंह और उसके घरवालों के द्वारा शादी के बाद से ही लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने कहा कि दामाद बार-बार उनकी बेटी को मार देने की धमकी देता था। 

Latest Videos

आधे रास्ते से फरार हो गए वर्षा के ससुरावाले 
पुलिस ने वर्षा सिंह की मौत की सूचना दोनों ही घरवालों को रात में ही दे दी थी। जिसके बाद दोनों ही परिवार सुबह लखनऊ के लिए निकले। हालांकि जैसे ही विश्वेश्वर के परिजनों को हत्या की रिपोर्ट की जानकारी लगी तो वह आधे रास्ते से ही गायब हो गए। वह बरेली से लखनऊ के लिए निकले थे। लेकिन यहां नहीं आए और अब उनका फोन भी बंद है। पुलिस लगातार उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। हालांकि उनका फोन भी बंद आ रहा है। 

नहीं भरा जा सका पंचनामा
पुलिस के अनुसार शव को रात में ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। हालांकि देर रात और सुबह तक किसी परिचित या परिजन की गैर मौजूदगी की वजह से पंचनामा नहीं भरा जा सका। पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है। इसकी वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था करवाई जा रही है। 

यूपी विधान परिषद चुनाव परिणाम: हार गए कफील खान, 10 सीटों पर मिली भाजपा को जीत

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- जनता के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी सपा की गुंडागर्दी को नकारा

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh