लखनऊ में 9वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, बैग में मिले नोट पर शिक्षिका से यह लिखकर मांगी है माफी

यूपी के जिले लखनऊ में सीएमएस का नौंवी का छात्र रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध हालत में घायल मिला। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। उसके पास से नोट मिला, जिसमें उसने एक गलती के लिए टीचर से माफी मांगी है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2022 5:17 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की दोपहर को एक छात्र रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध हालत में घायल मिला है। आनन-फानन में लोगों ने गंभीर हालत में उसको अस्पताल में पहुंचाया गया। यह हादसा शहर के गोमतीनगर विस्तार में हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि नौंवी का छात्र सीएमएस में पढ़ाई करता है। हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने देर रात क्रिटिकल कंडिशन में मेदांता में शिफ्ट कर दिया है। उसके पास से नोट मिला है, जिसमें उसने एक गलती के लिए टीचर से माफी मांगी है।

गलती होने पर यह स्कूल की है साधारण प्रक्रिया
गंभीर रूप से घायल छात्र के बैग से मिले नोट में लिखा था कि मैं आदित्य तिवारी कक्षा 9 का छात्र हूं। मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं। मैंने जो किया था, वह बिल्कुल गलत था। मैम मैं वादा करता हूं कि ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा। दूसरी ओर सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना का कहना है कि घटना से पूरा सीएमएस परिवार सकते में हैं और आदित्य के ठीक होने की मनोकामना करता है। छात्र से मिला नोट स्कूल की साधारण प्रक्रिया है, जब कोई छात्र गलती करता है तो शिक्षिका माफीनामा लिखवाती है। छात्र ने शिक्षिका का नंबर पिता के मोबाइल पर ब्लॉक कर रखा था। इस वजह से टीचर ने उससे कहा कि तुम्हारे पिता से बात नहीं हो पा रही है। उनसे कहना होम विजिट पर आना है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि तुम्हारा आईकार्ड भी नहीं बना है। उनसे दो फोटो भी लेनी है।

Latest Videos

घटना के दौरान स्कूल की प्रिसिंपल थी शहर से बाहर
स्कूल की प्रिंसिपल संगीता बैनर्जी की बहन के बीमार होने की वजह से इस घटना के दौरान वह कानपुर में थी। इस वारदात के सूचना मिलते ही वह वहां से वापस आकर मामले की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह के मुताबिक सीएमएस गोमतीनगर विस्तार का छात्र आदित्य तिवारी छुट्टी के बाद ट्रैक के पास घायल मिला। लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे कमांड अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि बैग में मिले नोट की जांच होगी और घरवालों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

14 घंटे तमाशबीन बनी रही प्रयागराज और कौशाम्बी पुलिस, शव लेकर घूमते रहे परिजन, पंचायत के बाद भी नहीं निकला हल

कौशाम्बी: चोर सिपाही के खेल में BJP नेता के बेटे से हो गया 11 साल के मासूम का मर्डर

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास