सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के साथ बैठक कर प्रदेश के निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने की इच्छुक संस्थाओं को सरकार की ओऱ से जरूरी सहयोग दिए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके लिए नियमों को भी सरल करने को कहा गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार लगे हुए हैं। प्राइमरी, बेसिक और माध्यमिक के बाद उच्च शिक्षण संस्थाओं की संख्या भी बढ़ाने के पक्ष में वह दिखाई पड़ रहे हैं। बीते दिनों स्कूल चलो अभियान के तहत साक्षरता के मामले में पिछड़े जिले श्रावस्ती से माहौल बनाने के बाद अब सीएम योगी ने टीम 9 की समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों को भी बढ़ाने की ओर इशारा किया है।
अधिकारियों को शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान देने के निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में टीम 09 के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को शिक्षा के हर क्षेत्र पर ध्यान देने के लिए कहा है। इसको लेकर व्यापक स्तर पर निर्देश भी दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने के इच्छुक संस्थाओं को सरकारी ओर से सभी जरूरी सहयोग दिए जाएं। यही नहीं उनके स्थापना संबंधी नियमों और अर्हताओं को भी सरल किया जाए। लिहाजा इन प्रास्तावों को बिल्कुल भी लंबित न रखा जाए।
तत्काल इन नियुक्ति को लेकर जारी हुए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से निर्देशित किया गया है कि नवस्थापित मां शाकुम्भरी राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ तथा राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ में पूर्णकालिक कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और वित्त अधिकारी की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की जाए। यही नहीं इनके साथ ही कार्यपरिषद विद्यापरिषद व अन्य निकायों के गठन का कार्य भी जल्द से जल्द करवाया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से संबंधित विभागों को भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। मामले में हर संभव सहयोग किए जाने की बात कही गई है।
मित्र की भूमिका में नजर आई उत्तर प्रदेश पुलिस, सहारनपुर में निभाया ये बड़ा कर्तव्य
कानपुर में पिटते युवक को बचाना पुलिस को पड़ गया भारी, आरोपियों ने इस घटना को दिया अंजाम