सीएम योगी ने क्रिसमस को लेकर अधिकारियों को दिए खास निर्देश, कहा- नहीं होनी चाहिए धर्मांतरण की घटनाएं

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए है कि धर्मांतरण की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने लाउडस्पीकर को लेकर कहा है कि दौरे में देखा है कि कहीं-कहीं दोबारा लाउडस्पीकर लगाए जा रहे है, जो स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2022 10:09 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस दौरान गृह विभाग और पुलिस के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही इस बात पर खास नजर रखी जाए कि धर्मांतरण की घटनाएं न हों। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी धर्मगुरुओं के साथ बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल के बीच क्रिसमस आयोजन मनाया जाना चाहिए। इसके अलावा लाउडस्पीकर, जिन मस्जिदों से हटाए गए थे। वहां दोबारा न लगने पाए। 

महिलाओं के प्रति संवेदनशील मामलों में करें कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी ने देर शाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडल, जोन, रेंज व जिला स्तर के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की बैठक के दौरान कहा कि उन्होंने देखा है कि कहीं-कहीं धार्मिक स्थलों पर दोबारा लाउडस्पीकर लगा दिए गए हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए सीएम ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के खिलाफ अधिकारी संवेदनशीलता से काम करें और उनसे जुड़े प्रकरणों में अभियोजन को और प्रभावी बनाया जाए।

Latest Videos

नशेड़ी पुलिसकर्मियों की फील्ड में न लगाए ड्यूटी
दूसरी ओर शहरों में वाहनों के अवैध स्टैंडों के संचालन पर नाराजगी जताते हुए सीएम योगी का कहना है कि ऐसे स्थल आवांछनीय तत्वों का अड्डा बन जाते हैं। इस वजह से अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी जिले में अवैध टैक्सी, बस, रिक्शा स्टैंड संचालित न हो। मुख्यमंत्री योगी ने राज्य में अवैध शराब के धंधे को नेस्तनाबूद करने के लिए छापेमारी करके कार्रवाई करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नशेड़ी पुलिस कर्मियों की फील्ड में ड्यूटी न लगाई जाए।  

डिप्टी सीएम, मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी थे मौजूद
इन सबके अलावा सीएम ने कहा कि थाना और तहसील दिवस को और प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इस मौके पर आने वाली शिकायतों को लंबित न रखा जाए। उसका तत्काल निस्तारण कराया जाए। उन्होंने सभी मंडलायुक्त, पुलिस कप्तान, डीआईओएस, जिलाधिकारी, बीएसए, जिला पूर्ति अधिकारियों को कार्यालय में आम जनों से जरूर मिलने और उनकी समस्याओं के निस्तारण को कहा है। कमिश्नरेट वाले जिलों में सभी डीसीपी के कार्यालय और आवास बनाएं जाएं। अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्र में सभी अधिकारी निवास करें। बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी डीएस चौहान समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

चौकी के पास लगती है सिपाही की पाठशाला, पेड़ के नीचे गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा देने के साथ कर रहे अनोखा काम

पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट, MP-MLA कोर्ट ने हाजिर कराने के लिए SP को दिया ये आदेश

विदेशों में तेजी से फैल रहे कोरोना का यूपी पर क्या होगा असर, तीन बिंदुओं में समझे राज्य की पूरी स्थिति

3 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर छात्र ने लगाई फांसी, युवक ने अंतिम इच्छा के साथ सीनियर्स की करतूत का खोला राज

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी रैगिंग: व्हाट्सएप चैट से हुआ नया खुलासा, जानिए 3 अहम गलतियां जो बनी बवाल की वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?