लखनऊ में 'मेगा इन्वेस्टर समिट' के लिए CM योगी ने शुरू की खास तैयारी, निवेशकों से मिलने के लिए करेंगे कई यात्रा

यूपी की राजधानी लखनई में मेगा इन्वेस्टर समिट के लिए सीएम योगी ने खास तैयारियां शुरू कर दी है। वह खुद वैश्विक निवेशकों से मिलने के लिए कई यात्रा करेंगे और इस पूरे कार्यक्रम को वह खुद नेतृत्व कर रहे हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैश्विक निवेशकों से मिलने के लिए खास तैयारियां शुरू कर दी है। वह यूरोप, यूएसए, यूएई की पहली बार यात्रा करेंगे। फरवरी के महीने में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्पेशल ड्रोन शो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि और 10,000 से अधिक हाई-प्रोफाइल प्रतिनिधियों की उपस्थित होगी। मेगा समिट के तीन दिवसीय कार्यक्रम में 20 सेक्टोरल सेशन, 18 भागीदार देशों का सत्र और क्यूरेटेड ड्रोन शो होंगे। तीनों दिन शाम के समय 600 ‘मेक इन इंडिया’ ड्रोन के साथ कम से कम 30 मिनट के 3 क्यूरेटेड 3डी ड्रोन लाइट शो की योजना बनाई गई है।  वहीं सीएम योगी ने 10 से 12 फरवरी 2023 तक चलने वाले तीन दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के दौरान उत्तर प्रदेश में दस लाख करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित करने का एक बड़ा लक्ष्य बनाया है।

पहली बार गल्फ और यूरोप की यात्रा करेंगे सीएम योगी
राज्य में करोड़ों रुपए का लक्ष्य लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नेतृत्व कर रहे हैं और समिट से पहले संभावित निवेशकों से व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। यूपी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सीएम योगी के दुबई, लंदन और अमेरिका के कई शहरों में जैसे- शिकागो, सैन फ्रांसिस्कों, डलास जाने की अस्थाई योजना है। दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में सीएम योगी के दौरे की योजना है। अगर सबकुछ तय योजना के अंतर्गत होता है तो पहली बार होगा जब सीएम गल्फ और यूरोप की यात्रा करेंगे।

Latest Videos

इन्वेस्टर्स समिट के 18 भागीदार देशों का दौरा करेंगे मंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिकागो यात्रा पर राजनीतिक गलियारों में करीबी नजर रहेगी क्योंकि भारत शिकागो को स्वामी विवेकानंद की साल 1893 में विश्व धर्म संसद के लिए वहां की यात्रा से जोड़ता है। वहां उन्होंने देश के साथ-साथ हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। प्रदेश के मंत्री निवेश आकर्षित करने और राज्य में निवेश के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इन्वेस्टर्स समिट के 18 भागीदार देशों का दौरा करेंगे। इसके साथ ही रोड शो को लेकर भी योजना बनाई है।

मेगा समिट में होटलों के अलावा बनाई जाएगी टेंट सिटी
मेगा समिट इन्वस्टर्स के कार्यक्रम में पर्यटकों के ठहरने के लिए 15 होटलों के साथ ही टेंट सिटी भी बनाई जाएगी। इस कवायद के लिए एक बड़ी इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी को हायर किया जाएगा। बता दें कि एक सांसद के रूप में योगी आदित्यनाथ ने पहले कंबोडिया, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर, थाईलैंड और यूएसए का दौरा किया था। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने म्यांमार और रूस का दौरा किया है लेकिन अब यह पहली बार होगा जब योगी आदित्यनाथ किसी खाड़ी देश का दौरा करेंगे और यूरोप में जाकर दौरा करेंगे। 

उपचुनाव को लेकर पहली बार बोले SP नेता आजम खान, कहा- 'रामपुर रचेगा अन्याय का इतिहास, खून के आंसू रोएंगी सदियां'

एक पंडाल में होगी 3000 बेटियों की शादी, राज्य के सिर्फ इन तीन जिलों से जुटेंगे मेहमान, CM योगी देंगे आशीर्वाद

लखनऊ की लैब में होगी आजम खां की आवाज की जांच, रामपुर की अदालत ने पुलिस को दिया आदेश

हिंदू संगठन के जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद उसकी मुस्लिम महिला मित्र की हुई मौत, थाने बुलाकर की गई थी पूछताछ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल