सांड और नीलगाय के हमले से हुई मौत तो अब योगी सरकार देगी मुआवजा

Published : Oct 16, 2022, 03:56 PM IST
सांड और नीलगाय के हमले से हुई मौत तो अब योगी सरकार देगी मुआवजा

सार

यूपी में सांड और नीलगाय के हमले में मौत होने पर राज्य सरकार अब चार लाख का मुआवजा देगी क्योंकि इनके द्वारा हमला भी राज्य आपदा की सूची में शामिल कर लिया गया है। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रमुख ने सराकर पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया था।  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब सांड और नीलगाय के हमले में हुई मौत भी राज्य आपदा में शामिल होगी। इस दौरान जान गंवाने वाले व्यक्तियों के घरवालों को सरकार ने मुआवजा देने की घोषणा की है। यूपी सरकार मृतक के परिवार वालों को अब चार लाख रुपए का मुआवजा देगी। दरअसल राज्य सरकार ने ऐसी घटनाओं को आपदा की घटनाओं की सूची में शामिल किया है। योगी सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के जरिए राज्य आपदा की सूची में शामिल किया गया है। इस हफ्ते के अंत में जारी अधिसूचना में सांड और नीलगाय के हमले की वजह से हुई मौतों को राज्य आपदा घोषित किया गया है।

मृतक के परिजन को मिलेगा चार लाख का मुआवजा
राज्य आपदा में अभी तक बमौसमी अत्यधिक बारिश, तूफान, आकाशीय बिजली गिरने, लू, नौका दुर्घटना, सीवर की सफाई के दौरान मौत, सर्पदंश, गैस के उत्सर्जन, बोरवेल में गिरने, मानव-पशु संघर्श और कुएं में डूबने से हुई मौतों को इस सूची में शामिल किया गया था। योगी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा घटना के मामले में मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है। यह फैसला सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस साल हुए यूपी विधानसभा चुनावों में भी विपक्ष ने राज्य में बीजेपी सरकार पर हमला करने के लिए आवारा मवेशियों की समस्याओं का उल्लेख किया था।

सपा सरकार बनने पर मिलता पांच लाख का मुआवजा
बता दें कि यूपी विधानभा चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की सरकार बनने पर सांड की टक्कर में जान गंवाने वाले लोगों के लिए मुआवजा देने की घोषणा की थी। उन्होंने एक रैली के दौरान, अपनी पार्टी की राज्य में सरकार बनाने पर पीड़ित परिवार के लिए पांच लाख रुपए की मुआवजा राशि की घोषणा की थी। वहीं दूसरी ओर आवारा पशुओं की समस्या पर ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि राज्य में नई सरकार बनने के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

गले में पड़े गमछे से फंसाकर चेन स्नेचर को थाने ले गई महिला, बोली- 5 दिन पहले लॉकेट छीनकर भागा था आरोपी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में तकनीकी क्रांति: 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बन रहे स्टार्टअप और इनोवेशन की नई ताकत
वाराणसी में देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी हुई शुरू, जानिए इसकी खासियत