सांड और नीलगाय के हमले से हुई मौत तो अब योगी सरकार देगी मुआवजा

यूपी में सांड और नीलगाय के हमले में मौत होने पर राज्य सरकार अब चार लाख का मुआवजा देगी क्योंकि इनके द्वारा हमला भी राज्य आपदा की सूची में शामिल कर लिया गया है। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रमुख ने सराकर पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया था।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2022 10:26 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब सांड और नीलगाय के हमले में हुई मौत भी राज्य आपदा में शामिल होगी। इस दौरान जान गंवाने वाले व्यक्तियों के घरवालों को सरकार ने मुआवजा देने की घोषणा की है। यूपी सरकार मृतक के परिवार वालों को अब चार लाख रुपए का मुआवजा देगी। दरअसल राज्य सरकार ने ऐसी घटनाओं को आपदा की घटनाओं की सूची में शामिल किया है। योगी सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के जरिए राज्य आपदा की सूची में शामिल किया गया है। इस हफ्ते के अंत में जारी अधिसूचना में सांड और नीलगाय के हमले की वजह से हुई मौतों को राज्य आपदा घोषित किया गया है।

मृतक के परिजन को मिलेगा चार लाख का मुआवजा
राज्य आपदा में अभी तक बमौसमी अत्यधिक बारिश, तूफान, आकाशीय बिजली गिरने, लू, नौका दुर्घटना, सीवर की सफाई के दौरान मौत, सर्पदंश, गैस के उत्सर्जन, बोरवेल में गिरने, मानव-पशु संघर्श और कुएं में डूबने से हुई मौतों को इस सूची में शामिल किया गया था। योगी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा घटना के मामले में मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है। यह फैसला सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस साल हुए यूपी विधानसभा चुनावों में भी विपक्ष ने राज्य में बीजेपी सरकार पर हमला करने के लिए आवारा मवेशियों की समस्याओं का उल्लेख किया था।

Latest Videos

सपा सरकार बनने पर मिलता पांच लाख का मुआवजा
बता दें कि यूपी विधानभा चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की सरकार बनने पर सांड की टक्कर में जान गंवाने वाले लोगों के लिए मुआवजा देने की घोषणा की थी। उन्होंने एक रैली के दौरान, अपनी पार्टी की राज्य में सरकार बनाने पर पीड़ित परिवार के लिए पांच लाख रुपए की मुआवजा राशि की घोषणा की थी। वहीं दूसरी ओर आवारा पशुओं की समस्या पर ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि राज्य में नई सरकार बनने के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

गले में पड़े गमछे से फंसाकर चेन स्नेचर को थाने ले गई महिला, बोली- 5 दिन पहले लॉकेट छीनकर भागा था आरोपी

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024