सांड और नीलगाय के हमले से हुई मौत तो अब योगी सरकार देगी मुआवजा

यूपी में सांड और नीलगाय के हमले में मौत होने पर राज्य सरकार अब चार लाख का मुआवजा देगी क्योंकि इनके द्वारा हमला भी राज्य आपदा की सूची में शामिल कर लिया गया है। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रमुख ने सराकर पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया था।  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब सांड और नीलगाय के हमले में हुई मौत भी राज्य आपदा में शामिल होगी। इस दौरान जान गंवाने वाले व्यक्तियों के घरवालों को सरकार ने मुआवजा देने की घोषणा की है। यूपी सरकार मृतक के परिवार वालों को अब चार लाख रुपए का मुआवजा देगी। दरअसल राज्य सरकार ने ऐसी घटनाओं को आपदा की घटनाओं की सूची में शामिल किया है। योगी सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के जरिए राज्य आपदा की सूची में शामिल किया गया है। इस हफ्ते के अंत में जारी अधिसूचना में सांड और नीलगाय के हमले की वजह से हुई मौतों को राज्य आपदा घोषित किया गया है।

मृतक के परिजन को मिलेगा चार लाख का मुआवजा
राज्य आपदा में अभी तक बमौसमी अत्यधिक बारिश, तूफान, आकाशीय बिजली गिरने, लू, नौका दुर्घटना, सीवर की सफाई के दौरान मौत, सर्पदंश, गैस के उत्सर्जन, बोरवेल में गिरने, मानव-पशु संघर्श और कुएं में डूबने से हुई मौतों को इस सूची में शामिल किया गया था। योगी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा घटना के मामले में मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है। यह फैसला सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस साल हुए यूपी विधानसभा चुनावों में भी विपक्ष ने राज्य में बीजेपी सरकार पर हमला करने के लिए आवारा मवेशियों की समस्याओं का उल्लेख किया था।

Latest Videos

सपा सरकार बनने पर मिलता पांच लाख का मुआवजा
बता दें कि यूपी विधानभा चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की सरकार बनने पर सांड की टक्कर में जान गंवाने वाले लोगों के लिए मुआवजा देने की घोषणा की थी। उन्होंने एक रैली के दौरान, अपनी पार्टी की राज्य में सरकार बनाने पर पीड़ित परिवार के लिए पांच लाख रुपए की मुआवजा राशि की घोषणा की थी। वहीं दूसरी ओर आवारा पशुओं की समस्या पर ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि राज्य में नई सरकार बनने के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

गले में पड़े गमछे से फंसाकर चेन स्नेचर को थाने ले गई महिला, बोली- 5 दिन पहले लॉकेट छीनकर भागा था आरोपी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute