
लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के पूर्व प्रबंधक श्रीकृष्ण त्रिपाठी को करीब 4.5 करोड़ रुपए के गबन मामले में गिरफ्तार किया गया है। UPSIDC के पूर्व प्रबंधक पर यह कार्रवाई आर्थिक अपराध शाखा ने की है। आरोप है कि पूर्व प्रबंधक ने क्लोरीन टैबलेट की आपूर्ति में भारी गड़बड़ी की है।
आर्थिक अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के पूर्व गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) के पूर्व प्रबंधक श्रीकृष्ण त्रिपाठी को अरेस्ट कर लिया गया है। ईओडब्ल्यू की टीम को क्लोरीन की टैबलेट की आपूर्ति को लेकर जानकारी मिली थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया था।
मामले की शिकायत मिलने के बाद घटनाक्रम की हुई जांच
इस पूरे मसले को लेकर पहले घटना की जांच हुई उसके बाद इस मैटर पर आदे की कार्रवाई की गई है। इस पूरे मामले की जांच में पाया गया था कि क्लोरीन टैबलेट की आपूर्ति में साढ़े चार करोड़ रुपए का गबन किया गया है. इस जांच प्रक्रिया के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व मैनेजर को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ में महिला की चेन लूटकर आरोपी पार्लर में करवा रहा था मसाज, पुलिस ने इस तरह से किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।