
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले सुल्तानपुर में हेड कॉस्टेबल से अफसरों के द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण में जो जवाब दिया है उससे हर कोई हैरान रह गया है। साहब 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाने से सुस्ती आ गई थी। शाम को सही भोजन नहीं मिलने से पेट नहीं भरा था। ज्यादा भोजन लेने से सुस्ती आ गई और मैं सो गया था। भविष्य में इतना भोजन नहीं लूंगा। यह जवाब एक हेड कॉस्टेबल का उस समय का है, जब वह ट्रेनिंग के दौरान सो गया था। यह सुनकर अजीब जरूर लगा होगा लेकिन यह सच है। सिपाही इन दिनों पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुल्तानपुर के दादूपुर में प्रशिक्षण ले रहा है। हेड कॉन्स्टेबल का स्पष्टीकरण पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान सिपाही को सोते हुए पकड़ा था अधिकारी ने
दरअसल सुल्तानपुर जिले में हेड कॉस्टबेल राम शरीफ जब लखनऊ से पीटीसी दादूपुर पहुंचे तो ट्रेनिंग के दौरान सो गए थे। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र दादूपुर में सोमवार को क्लास के दौरान राम शरीफ सोते पाए गए थे, जिसपर अधिकारी ने सोते मिलने पर उससे जवाब मांगा था। इतना ही नहीं उनका यह कार्य मर्यादा के विपरीत बताया गया था और घोर लापरवाही मानते हुए पीटीसी के टोली कमांडर ने हेड कॉस्टेबल से स्पष्टीकरण मांगा था। सिपाही के द्वारा दी गई सफाई से हर किसी को चौंका दिया है।
स्पष्टीकरण में भविष्य में इतना भोजन नहीं लेने की कही बात
हेड कॉस्टेबल राम शरीफ यादव ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए वे पीटीसी दादूपुर के लिए रवाना हुए थे। उनको यहां पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ा था। शाम तक वह पीटीसी थके-हारे पहुंचे और उसके बाद शाम को सही भोजन नहीं मिलने की वजह से उनका पेट नहीं भरा था। इसी वजह से दूसरे दिन की सुबह के समय भोजन में 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाने में ले लिया था। भोजन खाने की वजह से सुस्ती छा गई और वह सो गए। स्पष्टीकरण में उन्होंने भविष्य में इतना भोजन नहीं लेने की बाद करते हुए अधिकारियों से क्षमा करने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।