सोते हुए पकड़े गए हेड कॉन्स्टेबल की सफाई पढ़कर हर कोई रह गया दंग, कहा- 25 रोटी खाने से आ गई थी सुस्ती

यूपी के जिले सुल्तानपुर में ट्रेनिंग के समय सोते हुए पकड़े गए हेड कॉन्स्टेबल से जब स्पष्टीकरण मांगा गया, तो उसने इसके पीछे जो तर्क दिया उसे पढ़कर लोगों की हंसी छूटने के साथ हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर हेड कॉन्स्टेबल का स्पष्टीकरण पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2022 8:40 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले सुल्तानपुर में हेड कॉस्टेबल से अफसरों के द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण में जो जवाब दिया है उससे हर कोई हैरान रह गया है। साहब 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाने से सुस्ती आ गई थी। शाम को सही भोजन नहीं मिलने से पेट नहीं भरा था। ज्यादा भोजन लेने से सुस्ती आ गई और मैं सो गया था। भविष्य में इतना भोजन नहीं लूंगा। यह जवाब एक हेड कॉस्टेबल का उस समय का है, जब वह ट्रेनिंग के दौरान सो गया था। यह सुनकर अजीब जरूर लगा होगा लेकिन यह सच है। सिपाही इन दिनों पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुल्तानपुर के दादूपुर में प्रशिक्षण ले रहा है। हेड कॉन्स्टेबल का स्पष्टीकरण पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

प्रशिक्षण के दौरान सिपाही को सोते हुए पकड़ा था अधिकारी ने
दरअसल सुल्तानपुर जिले में हेड कॉस्टबेल राम शरीफ जब लखनऊ से पीटीसी दादूपुर पहुंचे तो ट्रेनिंग के दौरान सो गए थे। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र दादूपुर में सोमवार को क्लास के दौरान राम शरीफ सोते पाए गए थे, जिसपर अधिकारी ने सोते मिलने पर उससे जवाब मांगा था। इतना ही नहीं उनका यह कार्य मर्यादा के विपरीत बताया गया था और घोर लापरवाही मानते हुए पीटीसी के टोली कमांडर ने हेड कॉस्टेबल से स्पष्टीकरण मांगा था। सिपाही के द्वारा दी गई सफाई से हर किसी को चौंका दिया है। 

Latest Videos

स्पष्टीकरण में भविष्य में इतना भोजन नहीं लेने की कही बात
हेड कॉस्टेबल राम शरीफ यादव ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए वे पीटीसी दादूपुर के लिए रवाना हुए थे। उनको यहां पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ा था। शाम तक वह पीटीसी थके-हारे पहुंचे और उसके बाद शाम को सही भोजन नहीं मिलने की वजह से उनका पेट नहीं भरा था। इसी वजह से दूसरे दिन की सुबह के समय भोजन में 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाने में ले लिया था। भोजन खाने की वजह से सुस्ती छा गई और वह सो गए। स्पष्टीकरण में उन्होंने भविष्य में इतना भोजन नहीं लेने की बाद करते हुए अधिकारियों से क्षमा करने की मांग की है।

पति ने पत्नी की हत्या से पहले की थी जमकर पिटाई, डेढ़ साल की मासूम का गला दबाने में नहीं कांपा पिता का हाथ

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।