लखनऊ में जज समेत उनके परिवार पर जानलेवा हमला, जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने यूं दिया वारदात को अंजाम

यूपी के जिले लखनऊ में मुरादाबाद के JCM कोर्ट के जज और उनकी पत्नी पर हमला हुआ है। जमीन पर कब्जे के विवाद में बदमाशों ने मारपीट की और उनके प्लॉट पर निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल गिरा दी। आरोप है कि बदमाश वहां रखा सामान भी उठा ले गए।

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2022 7:40 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुरादाबाद जेल के जीसीएम कोर्ट के जज और उनकी पत्नी पर हमला हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों के साथ मारपीट की है। आरोप है कि बदमाशों ने प्लॉट पर निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल गिरा दी और वहां पर रखा सामान भी उठा ले गए। इतना ही नहीं बदमाशों ने पत्नी की चेन-नगदी, लाइसेंस राइफल और रिवॉल्वर लूट ली। इस हमले में दोनों को चोटें आईं है। जज को इलाज के लिए SGPGI में एडमिट किया गया है। पुलिस ने इस मामले में क्या जांच हुई हैं, इसके लिए पारा थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर कई बार मिलाने के बावजूद नहीं उठा।

साल 2012 में जज ने खरीदा था प्लॉट 
मुरादाबाद के JCM कोर्ट के जज और उनकी पत्नी पारा इलाके में सरौसा-भरोसा स्थित मोतीझील कॉलोनी में रहते हैं। शोभनाथ सिंह मुरादाबाद में JCM कोर्ट में जज हैं। वह मूल रूप से विश्रामपुर सबुआ जिला गाजीपुर के रहने वाले हैं। साल 2012 में शोभनाथ ने सरोसा-भरोसा के मोतीझील कॉलोनी में एक प्लॉट खरीदा था। इसके लिए उन्होंने लीगल प्रोसेस को फॉलो किया। प्लॉट पर निर्माण वो ठेकेदार के जरिए करवा रहे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि गदियाना इलाके के कुछ बदमाशों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की जबरन कोशिश की। वहां की दीवार तोड़ दी। उसके बाद वहां पर रखा सारा सामान लूट लिया। 

Latest Videos

सीयूजी नंबर मिलाने के बाद नहीं उठा फोन
लूट का पता चलने के बाद शोभनाथ अपनी पत्नी सीता और बेटे अतुल के साथ प्लॉट पर पहुंचे। आरोप है कि गदियाना के रहने वाले अब्बास, शमशाद, इरफान उसकी पत्नी के साथ करीब 25 लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। उनके साथ मारपीट की। इसमें जज और उनकी पत्नी घायल हो गए। दबंगों ने जज की पत्नी के सोने की चेन, लाइसेंसी राइफल, 1.50 लाख रुपए और रिवाल्वर लूट ली। पुलिस ने जज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान इंस्पेक्टर पारा का सीयूजी नंबर मिलाया गया लेकिन फोन नहीं उठा। इस पूरे मामले को लेकर एसीपी दक्षिणी मनीषा सिंह का कहना है कि दोनों के बीच जमीनी विवाद में मारपीट हुई है और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

इज्जत के लिए विवाहित बहन और उसकी प्रेमी की बेरहमी से हत्या, भाई बोला- मना करने के बाद नहीं मानी, मार डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |