यूपी की राजधानी लखनऊ में एक पिता ने अपनी ही सात महीने की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देने में उसकी दूसरी पत्नी ने पूरा साथ दिया। यह मामला शहर के दुबग्गा क्षेत्र का है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले कई मामले सामने आए है। ऐसा ही मामला राजधानी लखनऊ में देखने को मिल रहा है। जहां एक पिता ने अपनी ही मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देने में उसकी दूसरी पत्नी ने पूरा साथ दिया। आरोपी और उसकी दूसरी पत्नी ने कथित तौर पर पहली पत्नी की सात महीने की बेटी की हत्या कर शव को खेत में दफना दिया। पहली पत्नी ने हत्यारे पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है।
काफी समय से महिला का पति के साथ चल रहा था मतभेद
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के दुबग्गा थाना क्षेत्र का है। इस इलाके के निवासी संजय ने अपनी पहली पत्नी के साथ बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। काकोरी निवासी पहली पत्नी प्रमिला ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार संजय ने कई साल पहले उससे शादी की थी और शादी से उनकी दो बेटियां हैं। लेकिन संजय के साथ मतभेदों के बाद प्रमिला हाल ही में काकोरी में अपने माता-पिता के घर चली गई थी।
पत्नी की अनुपस्थिति में पति ने कर ली दूसरी शादी
प्रमिला की शिकायत के मुताबिक उसकी अनुपस्थिति में उसके पति संजय ने कथित तौर पर एक दूसरी महिला मीना से शादी कर ली और उसके साथ रहने लगा। जब इस बात का पता उसको चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। पुलिस का कहना है कि बीती 21 जुलाई को वह दुबग्गा में संजय के घर पहुंची और मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी। उसके बाद 24 जुलाई को प्रमिला अपनी छोटी बेटी को संजय के पास रात के लिए छोड़ गई, जब अगले दिन वह लौटी तो उसकी बेटी गायब थी।
पिता ने बेटी को दफनाने की बात को किया स्वीकार
इस मामले में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रमिला ने संजय और मीना पर अपनी सात महीने की बेटी की हत्या का आरोप लगाया और दोनों ने मर्डर के बाद शव को दफना दिया। फिलहाल पुलिस ने संजय और मीना को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पिता संजय ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसने लड़की को दफनाया था लेकिन उसका दावा है कि उसकी मौत बीमरी के कारण हुई है।
चित्रकूट: बस में मुर्दा कर रहा था सफर, टिकट के पैसे मांगने पर कंडक्टर के उड़े होश