मुख्तार अंसार के करीबी पर दिखा योगी का खौफ, अपने ही अवैध निर्माण पर चलया दिया बुलडोज़र

इससे पहले कई जिलों में योगी के बुलडोज़र से खौफ खाकर बदमाशों ने पुलिस थानों में पहुंचकर सरेंडर भी किया था। अभी ऐसा ही मामला लखनऊ से देखने को मिला है। जहां पर बुलडोज़र की कार्रवाई के डर से एक बिल्डर ने अपना अवैध निर्माण खुद ही तोड़ डाला।
 

लखनऊ:   यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ बुलडोज़र का खौफ साफ तौर पर नज़र आ रहा है। गुंडे, बदमाश और माफिया अब बुलडोजर से खौफ खा रहे हैं। इसका नजारा राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है। एक वक्त में तूती बोलती थी और अब भीगी बिल्ली बनकर घूम रहे मुख्तार अंसारी और उनके करीबी। अब डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी एक बिल्डर ने बुलडोजर से खौफ खाकर अपना अवैध निर्माण खुद तोड़ दिया। इस बिल्डर को अवैध निर्माण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण LDA ने नोटिस भेजा था। इसके बाद बिल्डर ने खुद ही तोड़फोड़ शुरू करा ली। जिस जमीन पर डॉन मुख्तार के गुर्गे ने अवैध कब्जा किया था, वो एलडीए की ही थी। सपा सरकार के दौरान इस जमीन पर कब्जा किया गया था।

एलडीए ने की अवैध निर्माण पर तोड़फोड़
दरअसल, सपा सरकार में लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर जिस अवैध बिल्डिंग की नींव पड़ी थी, उसको लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चलने से पहले बिल्डर ने खुद ही गिराना शुरू कर दिया है। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से बिल्डिंग का कनेक्शन जुड़ने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसे गिराने की नोटिस दी थी। यह बिल्डिंग पिछली सपा सरकार में लखनऊ विकास प्राधिकरण अफसरों की मेहरबानी से उसी की जमीन का कुछ हिस्सा मिलाकर बनी थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण आज बुलडोजर से बिल्डिंग को तोड़ने की तैयारी ही कर रहा था कि उससे पहले ही बिल्डर ने उसे खुद तोड़ना शुरू कर दिया।

Latest Videos

इस मामले पर बोले एलडीए के वीसी 
वहीं इस मामले में एलडीए वीसी का कहना है कि 'लालबाग स्थित एक ज़मीन पर अवैध निर्माण की सूचना मिली थी, जिसके बाद इस मामले में करवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया था एलडीए द्वारा उस अवैध निर्माण को तोड़ा जाता इसके पहले बिल्डर ने खुद ही उस अवैध निर्माण को तुड़वा दिया है'।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!