
लखनऊ: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ बुलडोज़र का खौफ साफ तौर पर नज़र आ रहा है। गुंडे, बदमाश और माफिया अब बुलडोजर से खौफ खा रहे हैं। इसका नजारा राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है। एक वक्त में तूती बोलती थी और अब भीगी बिल्ली बनकर घूम रहे मुख्तार अंसारी और उनके करीबी। अब डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी एक बिल्डर ने बुलडोजर से खौफ खाकर अपना अवैध निर्माण खुद तोड़ दिया। इस बिल्डर को अवैध निर्माण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण LDA ने नोटिस भेजा था। इसके बाद बिल्डर ने खुद ही तोड़फोड़ शुरू करा ली। जिस जमीन पर डॉन मुख्तार के गुर्गे ने अवैध कब्जा किया था, वो एलडीए की ही थी। सपा सरकार के दौरान इस जमीन पर कब्जा किया गया था।
एलडीए ने की अवैध निर्माण पर तोड़फोड़
दरअसल, सपा सरकार में लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर जिस अवैध बिल्डिंग की नींव पड़ी थी, उसको लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चलने से पहले बिल्डर ने खुद ही गिराना शुरू कर दिया है। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से बिल्डिंग का कनेक्शन जुड़ने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसे गिराने की नोटिस दी थी। यह बिल्डिंग पिछली सपा सरकार में लखनऊ विकास प्राधिकरण अफसरों की मेहरबानी से उसी की जमीन का कुछ हिस्सा मिलाकर बनी थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण आज बुलडोजर से बिल्डिंग को तोड़ने की तैयारी ही कर रहा था कि उससे पहले ही बिल्डर ने उसे खुद तोड़ना शुरू कर दिया।
इस मामले पर बोले एलडीए के वीसी
वहीं इस मामले में एलडीए वीसी का कहना है कि 'लालबाग स्थित एक ज़मीन पर अवैध निर्माण की सूचना मिली थी, जिसके बाद इस मामले में करवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया था एलडीए द्वारा उस अवैध निर्माण को तोड़ा जाता इसके पहले बिल्डर ने खुद ही उस अवैध निर्माण को तुड़वा दिया है'।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।