लखनऊ: रेस्क्यू के दौरान SDRF टीम को दिखा दिल दहला देने वाला नजारा, परिवार के 9 लोगों की हादसे में हुई थी मौत

लखनऊ के कैंट में दिलकुशा कालोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं जब SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करने पहुंची तो उसे दिल दहला देने वाले नजारे दिखे। रेस्क्यू करने में भी टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

लखनऊ: अलग-अलग हिस्सों में हो रही तेज बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी है। वहीं लखनऊ के कैंट इलाके में दिलकुशा में सेना के आफिसर्स कालोनी गौर इंक्लेव की दीवार इस बारिश के दौरान गिर गई। जिस कारण बड़ा हादसा हो गया। दीवार के गिरने पर इसके नीचे दबकर 9 लोगों की मौत हो गई। यह नौ लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी इस निर्माणाधीन दीवार के नीचे मजदूरी का काम किया करते थे। दीवार गिरने के दौरान एक दिल झझकोर देने वाला नजारा भी दिखाई दिया। 

एक परिवार के 9 लोगों की हुई मौत
दीवार गिरने से के बाद मलबे के नीचे दबी एक महिला के पैर और एक बच्ची का हाथ नजर आ रहा था। बच्ची के हाथ में टूटा हुआ खिलौना था। जब मलबा हटाकर देखा गया तो मासूम अपनी मां की छाती से लिपटी हुई थी। मलबे के नीचे मजदूरों की दबकर मौत हो गई। दीवार का मलबा किसी के पेट पर पड़ा था तो किसी के सिर ईंटों के नीचे दबा था। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDRF की टीम को यह दिल दहला देने वाला यह नजारा दिखाई दिया। दिलकुशा में सैन्य अफसरों का गौर एन्क्लेव है। यहां पर 150 से अधिक अफसर रहते हैं। 

Latest Videos

रेस्क्यू टीम को करना पड़ा मुश्किलों का सामना
तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते गुरुवार देर रात ढाई बजे मजदूरों के आशियाने पर एन्क्लेव की दीवार भरभराकर गिर गई। SDRF की टीम को सुबह साढ़े चार बजे हादसे की जानकारी मिली। लेकिन बारिश और कीचड़ की वजह से रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं रेस्क्यू टीम ने एर मजदूर को निकाल कर उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक मजदूर का ऑपरेशन चला। दीवार का मलबा हटा कर शवों को स्ट्रेचर में रखकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला। इसमें 30 SDRF कर्मी शामिल रहे।

मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में किया गया रेस्क्यू
बारिश के कारण दीवार के पास बनी सड़क पर पानी भरा हुआ था और इसके दोनों तरफ जंगल था। बारिश होने के कारण रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतें हो रही थी। इस दौरान मोबाइल की रोशनी, टॉर्च और गाड़ियों की हेडलाइट की रोशनी से मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं दीवारों पर लगे कांटेदार दारों ने भी टीम की मुश्किलें बढ़ाई। SDRF की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद सभी लोगों को वहां से बाहर निकाला। एक मजदूर का हाथ कंटीले तार में फंसा मिला। अंदाजा लगाया गया कि शायद हादसे के दौरान मजदूर ने बचने का प्रयास किया होगा। लेकिन कंटीले तार में फंसने के कारण उसकी मौत हो गई।

लखनऊ में भारी बारिश से गिरी मकान की दीवार, 9 की मौत और 2 घायल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने व्यक्त की संवेदनाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts