यूपी में कोराना मामलों में फिर दिखी बढ़ोतरी, सीएम योगी ने वैक्सीनेशन को तेज करने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 09 की बैठक में दिशा निर्देश दिए है कि किसी भी स्थिति में एक भी नागरिक वैक्सीनेशन से वंचित न रहे। इसके साथ ही बूस्टर डोज की महत्वता और टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।

Pankaj Kumar | Published : Apr 20, 2022 7:51 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 की बैठक में दिशा निर्देश दिए है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। जिसका प्रभाव एनसीआर के जिलों में भी देखने को मिल रहा है। सीएम योगी ने टीम-09 की बैठक में अफसरों को निर्देश दिया है कि कहा 18 से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी लाई जाए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि एक भी नागरिक वैक्सीनेशन से वंचित न रहे। इसके साथ ही बूस्टर डोज की महत्वता और टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।

लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के लिए करें जागरूक
योगी कहते है कि विगत 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 103 और गाजियाबाद में 33 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से एनसीआर के जिलों तथा राजधानी में सभी के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए। 

छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है कि खासतौर से बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सभी को सतर्क रहना होगा। साथ ही आवश्यकतानुसार स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए। इसके साथ-साथ एनसीआर के जनपद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए। इसके अलावा पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाएं। 

12 से 14 साल के बच्चों को दूसरी डोज भी दी जाए
सीएम योगी ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषजनक है। किंतु बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 30 करोड़ 86 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ 18 से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है। जबकि 86.69 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 15 से 17 आयु वर्ग में 94.26 प्रतिशत किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दी जाए। 

भाजपा नेता और उसके भाई को दबंगों ने पीटा, काफिर बता नमाज पढ़ने को लेकर भी उठाए सवाल

बीजेपी का झंडा लगी कार से शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पासबुक से हुई मृतक की पहचान

बीच सड़क पर फायरिंग और बमबाजी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद

Read more Articles on
Share this article
click me!