यूपी में बढ़ती महंगाई पर अखिलेश का वार, कहा- आम जनता का जीना दुश्वार, किसान आत्महत्या करने पर मजबूर

अखिलेश यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के साथ ही आज से टोल-टैक्स भी महंगा हो गया। राजमार्गों पर सफर 10 से 15 प्रतिशत तक महंगा हो गया है। सीएनजी-पीएनजी गैस के दाम आठ साल में सबसे ज्यादा दोगुने से अधिक बढ़ा दिए गए हैं।
 

लखनऊ: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। मंहगाई को लेकर अखिलेश यादन ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई कम करने के दावों का हश्र यह है कि हर रोज इसमें बढ़ोतरी हो रही है। आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार किसानों के कल्याण के झूठे दावे कर रही है।

'पेट्रोल-डीजल के दाम के साथा टोल टैक्स भी हुआ महंगा'
अखिलेश ने कहा कि सपा महंगाई व कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरती रहेगी। भाजपा राज में ऐसे 'अच्छे दिन' आ रहे हैं कि लोग पुराने दिनों की वापसी की बात करने लगे हैं। 

Latest Videos

साथ ही उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के साथ ही आज से टोल-टैक्स भी महंगा हो गया। राजमार्गों पर सफर 10 से 15 प्रतिशत तक महंगा हो गया है। सीएनजी-पीएनजी गैस के दाम आठ साल में सबसे ज्यादा दोगुने से अधिक बढ़ा दिए गए हैं।

'सरकार को अपनी तिजोरी भरने से मतलब'
रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से घरेलू अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है। अब कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर एक झटके में 250 रुपये महंगा हो गया है। एटा में कर्ज के बोझ तले दबकर एक और किसान ने खुदकुशी कर ली। यह घटना भाजपा सरकार के झूठ की पोल खोल रही है। भाजपा ने अपनी नीति और नीयत से जाहिर कर दिया है कि उसे जन-सरोकारों से नहीं, सिर्फ अपनी तिजोरी भरने से मतलब है। डबल इंजन सरकार शायद इसी तरह प्रदेश में एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का सपना देख रही है।

यूपी में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार का बड़ा कदम, 5381 नए पद किए जाएंगे सृजित

बसपा सरकार में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर पुलिस कस रही शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं