सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने चेंज की प्रोफाइल फोटो और किए कई ट्वीट

Published : Apr 09, 2022, 09:15 AM ISTUpdated : Apr 09, 2022, 10:48 AM IST
सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने चेंज की प्रोफाइल फोटो और किए कई ट्वीट

सार

सीएम ऑफिस का हैंडल हैक होने पर यूपी सरकार की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP को दिनांक 09 अप्रैल, रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का प्रयास किया गया था, इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हैकर्स का खतरा बढ़ता जा रहा है। आए दिन इससे संबंधित कई तरह के अपराध देखने को मिलते हैं। हैकर्स के हाथ अब यूपी के मुख्यमंत्री के अकाउंट तक पहुंचने लगे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कार्यालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल शुक्रवार देर रात हैक हो गया. हैकर्स ने सीएम योगी के ऑफिस के ट्विटर हैंडल को हैक करने के बाद उसकी डीपी भी बदल दिया और एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इसके अलावा हैकर्स ने सैकड़ों यूजर्स को टैग किया। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी और कई दिग्गजों के ट्वीटर अकाउंट को हैकर्स अपना शिकार बना चुके हैं। 

यूपी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी
सीएम ऑफिस का हैंडल हैक होने पर यूपी सरकार की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP को दिनांक 09 अप्रैल, रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का प्रयास किया गया था, इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था। साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

हैकर्स ने प्रोफाइल फोटो और बायो को भी बदल
हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का प्रोफाइल फोटो और बायो को भी बदल दिया। हैकर ने बायो में सीएम योगी के दफ्तर की जगह @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया। साथ ही एक ट्वीट को पिन टू टॉप यानी सबसे ऊपर कर दिया। ताजा जानकारी के मुताबिक ट्विटर हैंडल आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही पोस्ट भी ट्वीट गए हैं। जैसे ही ट्विटर यूजर्स को इसकी भनक लगी तो उन्होंने यूपी पुलिस को टैग करके इसकी शिकायत की। लोगों ने स्क्रीनशॉट के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग किया। हालांकि कुछ समय बाद अकाउंट फिर से बहाल हो गया। 

पीएम मोदी और जेपी नड्डा का भी ट्विटर अकाउंट हो चुका है हैक
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का कोई अकाउंट हैक हुआ है। इससे पहले पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है। हालांकि मामले की जानकारी लगने के कुछ देर बाद ही इन अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। 

27 सीटों पर हुआ यूपी विधान परिषद चुनाव का आगाज, सीएम योगी ने डाला वोट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त