सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने चेंज की प्रोफाइल फोटो और किए कई ट्वीट

सीएम ऑफिस का हैंडल हैक होने पर यूपी सरकार की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP को दिनांक 09 अप्रैल, रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का प्रयास किया गया था, इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हैकर्स का खतरा बढ़ता जा रहा है। आए दिन इससे संबंधित कई तरह के अपराध देखने को मिलते हैं। हैकर्स के हाथ अब यूपी के मुख्यमंत्री के अकाउंट तक पहुंचने लगे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कार्यालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल शुक्रवार देर रात हैक हो गया. हैकर्स ने सीएम योगी के ऑफिस के ट्विटर हैंडल को हैक करने के बाद उसकी डीपी भी बदल दिया और एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इसके अलावा हैकर्स ने सैकड़ों यूजर्स को टैग किया। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी और कई दिग्गजों के ट्वीटर अकाउंट को हैकर्स अपना शिकार बना चुके हैं। 

यूपी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी
सीएम ऑफिस का हैंडल हैक होने पर यूपी सरकार की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP को दिनांक 09 अप्रैल, रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का प्रयास किया गया था, इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था। साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

हैकर्स ने प्रोफाइल फोटो और बायो को भी बदल
हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का प्रोफाइल फोटो और बायो को भी बदल दिया। हैकर ने बायो में सीएम योगी के दफ्तर की जगह @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया। साथ ही एक ट्वीट को पिन टू टॉप यानी सबसे ऊपर कर दिया। ताजा जानकारी के मुताबिक ट्विटर हैंडल आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही पोस्ट भी ट्वीट गए हैं। जैसे ही ट्विटर यूजर्स को इसकी भनक लगी तो उन्होंने यूपी पुलिस को टैग करके इसकी शिकायत की। लोगों ने स्क्रीनशॉट के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग किया। हालांकि कुछ समय बाद अकाउंट फिर से बहाल हो गया। 

पीएम मोदी और जेपी नड्डा का भी ट्विटर अकाउंट हो चुका है हैक
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का कोई अकाउंट हैक हुआ है। इससे पहले पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है। हालांकि मामले की जानकारी लगने के कुछ देर बाद ही इन अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। 

27 सीटों पर हुआ यूपी विधान परिषद चुनाव का आगाज, सीएम योगी ने डाला वोट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market