पैदल मार्च रोकने के बाद समाजवादी पार्टी लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, राज्य सरकार ने भी बनाई खास रणनीति

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी जोरदार हंगामे के आसार हैं। सपा अखिलेश यादव की अगुवाई में राज्य सरकार को घेरने के लिए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है।  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी जोरदार हंगामे के आसार हैं। योगी सरकार को घेरने के लिए सामजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में खास रणनीति बनाई गई है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष की घेराबंदी को देखते हुए सरकार की तरफ से भी जवाब देने की मुकम्मल तैयारी की है। ऐसा बताया जा रहा है कि सामजवादी पार्टी सरकार को घेरने के लिए विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी और सदन के अंदर अखिलेश यादव का आक्रामक रूप भी देखने को मिल सकता है।

विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने पर सदन के अंदर मिलेगा जवाब
समाजवादी पार्टी के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि विपक्ष खासकर मुद्दों से भागने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि जब सदन चल रहा है तो जिस तरह  से विरोध दिख रहा है कि वह मुद्दों से भटकाने वाला है। सदन चल रहा है तो समाजवादी पार्टी को चर्चा करनी चाहिए और जनता की बात सदन में उठानी चाहिए लेकिन समाजवादी पार्टी और उसका गठबंधन बिखर चुका है। सपा के पास अब कोई मुद्दा भी नहीं बचा है। समाजवादी पार्टी के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करती है। आगे कहते है कि अगर वह  प्रस्ताव लेकर आते हैं तो उस पर भी सदन के अंदर जवाब दिया जाएगा।

Latest Videos

सपा ने सदन सत्र के पहले दिन ही निकला था पैदल मार्च
गौरतलब है कि सोमवार 19 सितंबर को मॉनसून सत्र के पहले दिन अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी विधायकों समेत एमएलसी ने पैदल मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया। उसके बाद अखिलेश यादव ने सवाल भी किया कि जब रोकना ही था तो पहले परमिशन क्यों दी। पुलिस के रोकने पर सपा के तमाम विधायक पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ धरने पर बैठ गए। इसी मुद्दे पर अब समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सरकार उनके अधिकारों का हनन कर रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि सदन के पहले दिन ही सपा विधायकों की अनुपस्थिति लोकतंत्र का अपमान हैं। इसके अलावा उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह सदन की कार्रवाई को देंखे और तय करें कि कौन क्या कर रहा है।

सपा विधायकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए अखिलेश यादव, पुलिस ने रोका पैदल मार्च

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM