
लखनऊ. बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए लखनऊ नगर निगम ने नई तरकीब इजाद की है। अब हर एक डिफॉल्टर्स के घर के सामने अफसरों की मौजूदगी में बैंड बजाया जाएगा, जब तक बकाया राशि की वसूली नहीं हो जाती है।
मंगलवार को नगर निगम की टीम ने सप्रू मार्ग स्थित थ्री स्टार होटल इंडिया अवध परिसर में करीब एक घंटे तक ढोल बजाया। ग्राहकों के सामने फजीहत देख होटल मालिक ने मौके पर ही 19 लाख का हाउस टैक्स वसूला। शेष बकाया एक सप्ताह में जमा कर दिया जाएगा, इसका लिखित वादा भी किया। उसके बाद बैंडबाजा बजना बंद हुआ।
मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे नगर निगम के जोनल अधिकारी-एक नरेंद्र देव वर्मा, कर अधीक्षक राजेश सिंह, कुलदीप अवस्थी और राजस्व निरीक्षक धनी तिवारी होटल इंडिया अवध परिसर में पहुंचे और मुनादी की तर्ज पर बैंड बजाना शुरू कराया। एक कर्मी ने होशियार खबरदार करते हुए चेतावनी बोर्ड हाथों में ले रखा था कि, होटल मालिक बकाया हाउस टैक्स जमा करो। महौल से बिगड़ी स्थिति और ग्राहकों के सामने हो रही फजीहत से बचने को होटल वाले ने एक घंटे के अंदर 19 लाख रुपए बकाया टैक्स जमा किया।
नगर निगम ने बैंड मालिक से किया करार
नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि, होटल मालिक पर हाउस टैक्स का बकाया रकम 31.12 लाख पहुंच गई थी। कई बार बकाया जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया, एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में भी होटल मालिक नहीं शामिल हुए थे। अब ऐसे ही नगर निगम के सभी डिफॉल्टर्स के यहां बैंड बजेगा। इसके लिए नगर निगम ने बैंड मालिक से अनुबंध भी कर लिया है। होटल मालिक ने 19 लाख रूपए का भुगतान किया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।