डिफॉल्टर्स के यहां नगर निगम बजाएगा बैंड; एक घंटे में ही थ्री स्टार होटल के मालिक ने अदा किए 19 लाख

बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए लखनऊ नगर निगम ने नई तरकीब इजाद की है। अब हर एक डिफॉल्टर्स के घर के सामने अफसरों की मौजूदगी में बैंड बजाया जाएगा, जब तक बकाया राशि की वसूली नहीं हो जाती है।

rohan salodkar | Published : Jul 4, 2019 6:15 AM IST / Updated: Jul 12 2019, 02:38 PM IST

लखनऊ. बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए लखनऊ नगर निगम ने नई तरकीब इजाद की है। अब हर एक डिफॉल्टर्स के घर के सामने अफसरों की मौजूदगी में बैंड बजाया जाएगा, जब तक बकाया राशि की वसूली नहीं हो जाती है।

मंगलवार को नगर निगम की टीम ने सप्रू मार्ग स्थित थ्री स्टार होटल इंडिया अवध परिसर में करीब एक घंटे तक ढोल बजाया। ग्राहकों के सामने फजीहत देख होटल मालिक ने मौके पर ही 19 लाख का हाउस टैक्स वसूला। शेष बकाया एक सप्ताह में जमा कर दिया जाएगा, इसका लिखित वादा भी किया। उसके बाद बैंडबाजा बजना बंद हुआ। 

मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे नगर निगम के जोनल अधिकारी-एक नरेंद्र देव वर्मा, कर अधीक्षक राजेश सिंह, कुलदीप अवस्थी और राजस्व निरीक्षक धनी तिवारी होटल इंडिया अवध परिसर में पहुंचे और मुनादी की तर्ज पर बैंड बजाना शुरू कराया। एक कर्मी ने होशियार खबरदार करते हुए चेतावनी बोर्ड हाथों में ले रखा था कि, होटल मालिक बकाया हाउस टैक्स जमा करो। महौल से बिगड़ी स्थिति और ग्राहकों के सामने हो रही फजीहत से बचने को होटल वाले ने एक घंटे के अंदर 19 लाख रुपए बकाया टैक्स जमा किया।

नगर निगम ने बैंड मालिक से किया करार

नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि, होटल मालिक पर हाउस टैक्स का बकाया रकम 31.12 लाख पहुंच गई थी। कई बार बकाया जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया, एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में भी होटल मालिक नहीं शामिल हुए थे। अब ऐसे ही नगर निगम के सभी डिफॉल्टर्स के यहां बैंड बजेगा। इसके लिए नगर निगम ने बैंड मालिक से अनुबंध भी कर लिया है। होटल मालिक ने 19 लाख रूपए का भुगतान किया है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024