
लखनऊ: कोरोना की चौथी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सभी सरकार अस्पतालों में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इसी के साथ बिना मास्क के ओपीडी व वार्डों में मरीजों व तीमारदारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी के साथ किसी भी मरीज या तीमारदार में लक्षण दिखाई देने पर उसकी जांच कराई जाएगी।
कोरोना के घटते केसों की वजह से कई नियमों में छूट दी गई थी। लोग बाजार, मॉल या फिर अस्पताल तक लोग बिना मास्क के पहुंचने लगे हैं। सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। चिकित्सकों का मानना है कि इससे खतरा और भी अधिक बढ़ रहा है। लेकिन अब बढ़ते केसेज को लेकर और भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने,भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने औऱ मास्क लगाने की अपील की जा रही है।
नहीं मिलेगा बिना मास्क के प्रवेश
इसी के साथ अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी में बिना मास्क किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसमें भी कोई लक्षण दिखाई देंगे उसकी जांच करवाई जाएगी। पॉजिटिव आने पर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नमूना केजीएमयू भेजा जाएगा। यह जांच इसलिए होगी जिससे पता लगे कि यह कोरोना का नया वैरिएंट है या नहीं।
बढ़ते संक्रमण के बीच सतर्कता जरूरी
लखनऊ में बीते दिनों जिस तरह से कोविड के एक्टिव केसेज की संख्या काफी कम हो गई थी। इसी के साथ नए केस भी नहीं मिल रहे थे। हालांकि अब इसमें इजाफा देखा जा रहा है। करीब बीस दिन बाद एक ही दिन में संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। लखनऊ के कई इलाकों से संक्रमण के मामले निकलकर सामने आए। जिसके बाद सक्रिय केसों की संख्या फिर से 29 हो गई है। यह संख्या पिछले दिनों में इकाई में थी।
फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को गोररखपुर कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, रख सकती है ये मांग
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।