कोरोना की चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर विभाग हुआ अलर्ट, अस्पतालों में इन नियमों का पालन होगा जरूरी

कोरोना के बढ़ते केसेज के बीच एक बार फिर अस्पतालों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसको लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके बाद बिना मास्क के ओपीडी व वार्डों में मरीज-तीमारदारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी के साथ किसी भी लक्षण के दिखने पर जांच कराई गई।

लखनऊ: कोरोना की चौथी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सभी सरकार अस्पतालों में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इसी के साथ बिना मास्क के ओपीडी व वार्डों में मरीजों व तीमारदारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी के साथ किसी भी मरीज या तीमारदार में लक्षण दिखाई देने पर उसकी जांच कराई जाएगी। 

कोरोना के घटते केसों की वजह से कई नियमों में छूट दी गई थी। लोग बाजार, मॉल या फिर अस्पताल तक लोग बिना मास्क के पहुंचने लगे हैं। सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। चिकित्सकों का मानना है कि इससे खतरा और भी अधिक बढ़ रहा है। लेकिन अब बढ़ते केसेज को लेकर और भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने,भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने औऱ मास्क लगाने की अपील की जा रही है। 

Latest Videos

नहीं मिलेगा बिना मास्क के प्रवेश 
इसी के साथ अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी में बिना मास्क किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसमें भी कोई लक्षण दिखाई देंगे उसकी जांच करवाई जाएगी। पॉजिटिव आने पर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नमूना केजीएमयू भेजा जाएगा। यह जांच इसलिए होगी जिससे पता लगे कि यह कोरोना का नया वैरिएंट है या नहीं।  

बढ़ते संक्रमण के बीच सतर्कता जरूरी 
लखनऊ में बीते दिनों जिस तरह से कोविड के एक्टिव केसेज की संख्या काफी कम हो गई थी। इसी के साथ नए केस भी नहीं मिल रहे थे। हालांकि अब इसमें इजाफा देखा जा रहा है। करीब बीस दिन बाद एक ही दिन में संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। लखनऊ के कई इलाकों से संक्रमण के मामले निकलकर सामने आए। जिसके बाद सक्रिय केसों की संख्या फिर से 29 हो गई है। यह संख्या पिछले दिनों में इकाई में थी। 

फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को गोररखपुर कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, रख सकती है ये मांग

प्रयागराज 5 लोगों की हत्या: परिजन बोले- ससुराल से चल रहा था विवाद, पुलिस इन दो पहलुओं पर कर रही बारीकी से जांच

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश