योगी सरकार में एक बार फिर हुआ तबादला, 5 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी सूची

उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार के आने के बाद से एक बार फिर अधिकारियों का तबादला हुआ है। जिनमें से पांच आईएएस और सात पीसीएस अधिकारी के तबादले कर दिए गए हैं। इस तबादले में मुख्यमंत्री कार्यालय में तीन विशेष सचिव भी तैनात किए गए है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दोबारा आने के बाद से शासन स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले जारी है। यूपी सरकार ने शुक्रवार देर शाम पांच आईएएस और सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। लेकिन इस बार इन तबादलों के जरिए मुख्यमंत्री कार्यालय में तीन विशेष सचिव तैनात किए गए हैं। जिनमें से दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी है।

आईएएस अधिकारियों में गोंडा के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी और श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। गोंडा और श्रावस्ती में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तैनात किये गए हैं। बागपत के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह अब श्रावस्ती के सीडीओ होंगे। आजमगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे गौरव कुमार को सीडीओ गोंडा के पद पर भेजा गया है। तैनाती का इंतजार कर रहीं अन्नपूर्णा को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अपर प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

Latest Videos

पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले
वहीं पीसीएस अधिकारियों में नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन) विश्व भूषण मिश्र को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है। उनके स्थान पर अमेठी में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रहे सुशील प्रताप सिंह को भेजा गया है।  सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी अजित कुमार सिंह को अमेठी का अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बनाया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री अब विशेष सचिव मुख्यमंत्री होंगे। 

इसी प्रकार राजस्व परिषद में विशेष कार्याधिकारी रहे सहदेव कुमार मिश्र को सोनभद्र के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के पद पर भेजा गया है। सोनभद्र के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश सिंह को प्रतापगढ़ का मुख्य राजस्व अधिकारी तैनात किया गया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश सक्सेना को सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पद पर तैनाती दी गई है।

2020 बैच के प्रशिक्षु मिले डीजीपी से
बता दें कि पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल से शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा (2020 बैच) के 11 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने भेंट की। इस बैच के सभी प्रशिक्षु अफसर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली की जानकारी लेने के लिए आए हुए हैं। सभी अफसरों ने पुलिस मुख्यालय स्थित विभिन्न इकाइयां जैसे पीएचक्यू, तकनीकी सेवाएं, यातायात निदेशालय, सोशल मीडिया मानीटरिंग सेंटर आदि की जानकारी ली।

योगी सरकार 2.0 में 16 सीनियर IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखिए किसको कहां मिली पोस्टिंग

सीएम योगी का अफसरों को निर्देश, अक्षय तृतीया-परशुराम जयंती और ईद पर बिजली आपूर्ति रखें ठीक

सीएम योगी का बिजली बिल को लेकर कड़ा रुख, अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'