UP पुलिस का कारनामा, ट्रेक्टर ड्राइवर से कुछ ऐसे ली 40 रुपए की रिश्वत

यूपी की राजधानी में पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक से 40 रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में आरोपी एक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी में पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक से 40 रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में आरोपी एक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि रिश्वत लेने वाले हेड कांस्टेबल सहित एक चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के घैला पुलिस चौकी के पास का है। यहां एक ट्रैक्टर ट्राली चालक से हेड कांस्टेबल योगेश सिंह द्वारा 40 रूपए वसूली का वीडियो सामने आया। वीडियो वायरल होने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसकी जांच सीओ अलीगंज स्वतंत्र सिंह से कराई। जांच में ये बात साबित हुई कि हेडकांस्टेबल योगेश सिंह ने ट्रैक्टर चालक से 40 रुपए लिए थे। 
"

Latest Videos

एसएसपी ने की ये कार्रवाई
सीओ अलीगंज ने सोमवार को अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी लखनऊ को सौंपी। एसएसपी ने अपराध नियंत्रण न कर पाने के मामले में इंस्पेक्टर मड़ियांव संतोष कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही वाहनों से अवैध वसूली के मामले में चौकी इंचार्ज घैला धर्मेंद्र सिंह और  हेडकांस्टेबल योगेश सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। यही नहीं, सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि, भ्रष्टाचार जैसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP