यूपी में सपा और रालोद मिलकर लड़ेंगे उपचुनाव, जानें अखिलेश-जयंत के खाते में आई कौन-सी सीट

यूपी में होने वाले आगामी उपचुनाव समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल साथ मिलकर लड़ेंगे। इसकी जानकारी सपा ने ट्वीट कर दी है। इन तीनों सीटों पर 5 दिसंबर को चुनाव होने हैं। आठ दिसंबर को रिजल्ट आएगा।  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रामपुर, मैनपुरी, खतौली लोकसभा सीट पर होने वाले आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल साथ मिलकर लड़ेंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी एक साथ मैदान में उतर रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ऐलान कर दिया है। इसके अलावा सपा ने यह भी साफ कर दिया है कि इन तीन सीटों में से कौन सी सीट किसके खाते में जाएगी। साथ ही सपा और आरएलडी के प्रत्याशी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियों ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।

SP-RLD के खाते में आई ये सीटें
राज्य में तीन सीटों पर उपचुनाव होने जा रही है। जिसमें से दो विधानसभा सीट हैं और एक लोकसभा सीट है। इन तीनों सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और आठ दिसंबर को रिजल्ट आएगा। यूपी में होने वाले आगामी उपचुनाव में एक बार फिर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियों में सीटों को लेकर भी सहमति बन चुकी हैं। समाजवादी पार्टी के अनुसार मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे जबकि खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी का उम्मीदवार मैदान में उतरेगा। 

Latest Videos

आठ दिसंबर को होगी मतगणना
आपको बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव सांसद थे। बीते 10 अक्टूबर को उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई है। इसी वजह से यहां उपचुनाव होने जा रहा है। सपा के इस अभेद्य किले को भेदने के लिए सभी राजनीतिक दल प्रत्याशी को लेकर मंथन कर रहे हैं। हालांकि इस सीट पर मुकाबला सपा और भाजपा के बीच माना जा रहा है। वहीं रामपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई और आखिरी खतौली विधानसभा सीट भी बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता जाने के बाद खाली हुई है। पांच दिसंबर को मतदान कराने की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है और आठ दिसंबर को मतगणना होगी। उपचुनाव के लिए 10 नवंबर से नामांकन शुरू हो जाएगा और 17 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

लखनऊ में जज समेत उनके परिवार पर जानलेवा हमला, जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने यूं दिया वारदात को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो