डेंगू के बढ़ते कहर को देख शिक्षा विभाग हुआ सख्त, स्कूलों में छात्रों को फुल ड्रेस पहनने के साथ दिए खास निर्देश

यूपी में डेंगू के बढ़ते कहर की वजह से अब बेसिक शिक्षा विभाग के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी बारहवीं तक के माध्यमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पूरी बांह की शर्ट व फुल पेंट पहनकर ही आने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी समेत राज्य के कई शहरों में डेंगू व तेज बुखार के केस बढ़ रहे हैं। इस वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शनिवार को हाई लेवल की बैठक कर जिम्मेदार अधिकारियों को घर-घर स्क्रीनिंग के साथ कई व्यवस्थाओं को लेकर भी निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी विद्यालयों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को स्कूल के जरिए जागरूक करने के लिए कहा गया है।

पत्र लिखकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश
डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने इस संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया हैं। जिसमें बारहवीं तक के माध्यमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पूरी बाह की शर्ट व फुल पैंट पहनकर स्कूल आने के लिये कहा गया है। इसके साथ ही प्रार्थना के दौरान बच्चों को संचारी रोग व उससे होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी देने के लिये स्कूल प्रशासन को निर्देशित किया गया है। इतना ही नहीं गांव में जन जागरूकता रैलियां भी निकालने के लिये कहा गया है।

Latest Videos

स्कूल में रोजाना एंटी लार्वा का किया जाए छिड़काव 
इसके साथ ही स्कूल परिसर में खुली हुई पानी की टंकियों की नियमित साफ-सफाई होने के साथ-साथ स्कूल व उसके आस-पड़ोस में कही जल भराव ना हो। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल के हैंडपंप व नलों की रोजाना साफ-सफाई करने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जाए। जारी निर्देश के अनुसार, स्कूल परिसर को साफ-सुथरा व आसपास की झाड़ियों को काट दिया जाए।  किसी भी बच्चे को बुखार आने पर उसका तत्काल उपचार कराया जाए। इसके लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सहयोग प्राप्त किया जाए। इन सभी कार्यों में स्थानीय जनसमुदाय का भी सहयोग प्राप्त किया जाए। 

'दवा खाकर किया रेप, ब्लीडिंग के बाद युवती के बेहोश होने पर भाग गया' आरोपी प्रेमी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts