मुलायम सिंह की अस्थियों को विसर्जित कर अखिलेश यादव ने गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार के गंगा घाट पर विधि-विधान और पूजन के बाद नेताजी की अस्थियों को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गंगा में विसर्जित कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पिता की अस्थियां को लेकर पत्नी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल समेत अन्य परिवार के सदस्यों के साथ हरिद्वार पहुंचे है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित कर दिया है। उसके बाद बेटे अखिलेश ने गंगा नदी में डुबकी भी लगाई। नेताजी की अस्थियों का विसर्जन पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुआ। सपा प्रमुख परिवार के सदस्यों के साथ सैफई हवाई पट्टी से निजी विमान से देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। उसके बाद यहां से वह हरिद्वार के गंगा घाट आए और विधि-विधान और पूजन के बाद नेताजी ने अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर दिया।

अस्थियों के विसर्जन के बाद सैफई लौटंगे अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नेताजी की अस्थियों के विसर्जन से पहले ही आदित्य यादव, धर्मेंद्र यादव, अनुराग यादव, तेज प्रताप यादव उनके आवास पर पहुंच गए थे। उसके बाद सभी स्वजन एक साथ हवाई पट्टी के लिए रवाना हुए। हरिद्वार पहुंचने के बाद नमामि गंगे घाट पर सभी लोग पहुंचे और नेताजी को अस्थि विसर्जन संस्कार में शामिल हुए। ऐसा बताया जा रहा है कि अस्थियों के विसर्जन के बाद अखिलेश अपने परिवार के सदस्यों के साथ सैफई वापस लौट आएंगे। अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों की टीम एक दिन पहले ही संगम एक्सप्रेसवे से हरिद्वार के लिए रवाना हो गई थी। 

Latest Videos

नेताजी की अंत्येष्टि के बाद भी शोक में डूबे हैं लोग
पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि के बाद अभी भी पूरा सैफई गांव और कोठी शोक में डूबी है। मंगलवार को पंचतत्व में लीन होने के बाद बुधवार को बेटे अखिलेश यादव व बहू डिंपल यादव समेत परिवार के सभी लोग शुद्धि संस्कार में शामिल हुए। भोर में अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर अखिलेश ने पिता की अस्थियां चुनीं और अब हरिद्वार में विसर्जन कर दिया। यह भी बताया जा रहा है कि नेताजी की तेरहवीं संस्कार नहीं होगा, बल्कि श्रद्धांजलि सभा महोत्सव पंडाल में होगी। बता दें कि दस अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी के चलते 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। 

मुलायम सिंह की अस्थियों को आज हरिद्वार में किया जाएगा प्रवाहित, विधि विधान से होगा नेताजी का कर्मकांड

बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल, लोग बोले- ऐसा लग रहा नेताजी खुद बैठे हैं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान