लखनऊ: चौथी मंजिल से निधी को फेंकने वाला आरोपी सूफियान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

यूपी के लखनऊ में निधी हत्याकांड के आरोपी सूफियान को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। बता दें कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा की डूडा कॉलाने में प्रेमी ने प्रेमिका पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया। युवती के विरोध करने पर युवक ने चार मंजिला छत से फेंक दिया। इस दौरान युवती की मौत हो गई थी। वहीं आरोपी सूफियान फरार हो गया था। पुलिस सूफियान की तलाश कर रही थी। पुलिस के सामने निधी हत्याकांड के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना एक बड़ी चुनौती बन चुका था। बता दें कि पुलिस ने सूफियान पर 25 हजार रुपए इनाम भी घोषित कर दिया था। 

25 हजार का इनाम हुआ था घोषित
जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी सूफियान को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मृतक निधी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि आरोपी उनकी बेटी को ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ में आरोपी सूफियान के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार देर रात पुलिस कमिश्नर की तरफ से आरोपी सूफियान पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

Latest Videos

चौथी मंजिल से फेंका था नीचे
मृतका निधी गुप्ता के परिजनों के मुताबिक, निधी गुप्ता और पड़ोस में रहने वाले सूफियान के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब लड़की के घरवालों को मामले की जानकारी हुई तो वह विरोध करने सूफियान के घर पहुंच गए। मृतका के पिता का आरोप है कि इसी दौरान सूफियान ने उनकी बेटी को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर उसकी मौत हो गई। बता दें कि तीन डॉक्टरों के पैनल ने मृतका का पोस्टमार्टम किया था। इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी। जब लड़की के घरवाले विरोध करने आरोपी के घर पहुंचे तो उस दौरान निधी छत पर चली गई थी। इसके बाद उसके पीछे सूफियान भी भागता हुआ छत पर चला गया था।

नगर निगम सदन में BJP-SP पार्षद आपस में भिड़े, सपा विधायक रविदास ने सरकार की नीतियों को लेकर साधा निशाना

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस