एक बार फिर अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं अनुप्रिया पटेल, बोलीं- सभी ने हर पल साथ दिया, निरंतर करूंगी काम

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को फिर से अपना दल का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी ने हर पल साथ दिया है और वह हमेशा आपके साथ खड़ी रहने की कोशिश करती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शेर बाप की बेटी हूं, कभी पीछे नहीं हट सकती। 

लखनऊ: केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल एक बार फिर अपना दल की निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गई हैं। चुनाव प्रभारी जवाहर लाल पटेल ने नतीजे की घोषण कर कहा कि इस पद के लिए एकमात्र नामांकन अनुप्रिया पटेल ने ही किया था, ऐसे में उन्हें ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। यह दूसरी बार है जब वह निर्विरोध चुनी गईं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

हर क्षण आपके साथ खड़ी रहने की रहती है कोशिश- अनुप्रिया पटेल
कार्यक्रम में अध्यक्ष चुनने के बाद अनुप्रिया का कहना है कि सोनेलाल पटेल के बाद मैं एक विधायक ही जीती तो लोगों ने कहा कि एक विधायक से क्या होगा। उसके बाद धीरे-धीरे पार्टी से जुड़ने वाले लोगों की तादाद बढ़ती गई। फिर करोड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सबकी बोलती बंद कर दी है। आगे कहती है कि एक बार फिर सभी ने मुझे अध्यक्ष के रूप में चुना है और एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी हर क्षण कोशिश रहती है कि आपके विश्वास पर खड़ी रहूं क्योंकि आप सभी ने हर पाल साथ दिया है। मैं निरंतर आपके लिए  काम करूंगी। 

Latest Videos

पिता को खोने का दुख कार्यकर्ताओं की आंखों में देखा
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि पिता सोनेलाल के खोने का दुख भी आप सभी की आंखों में देखा था। उसके बाद आप सभी ने उस समय मुझे पार्टी का महासचिव चुना था। तब मुझे पार्टी का कोई अनुभव नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि जिस क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं था और उस कार्य क्षेत्र में कदम रखा था। उसी समय संकल्प लिया था कि शेर बाप की बेटी कभी पीछे नहीं हट सकती। आगे कहती है कि साल 2012 में मैंने वाराणसी के रोहनिया सीट से चुनाव लड़ा था। उस सीट पर मैं जीती भी पर तब लोग सोचे की एक सीट से क्या होगा।

साल 2016 में हुआ था अपना दल का गठन
बता दें कि 6 साल में स्टेट पार्टी का दर्जा चुनाव आयोग से अपना दल (एस) को मिल गया है। अपना दल का गठन 14 सितंबर 2016 को हुआ था। इस पार्टी के गठन के पीछे डॉ सोनेलाल पटेल द्वारा बनाई गई अपना दल पार्टी के दो भाग होना बताया जाता है। वर्तमान में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल हैं, जो केंद्र सरकार में मंत्री हैं। वहीं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल MLC हैं और वह योगी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में अपना दल ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 12 पर जीत हासिल की थी। जबकि 5 सीटों पर रनर अप रही थी। 

2 हजार का कटा चालान तो हेलमेट पहनकर बीच सड़क पर बैठ गया चायवाला, कहा- पुलिस कर रही मनमानी

देर रात अस्पताल का कर्मचारी चाय पीने के लिए गया था बाहर, शव को नोंच गए जानवर, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun