लखनऊ विश्वविद्यालय ने शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए मांगे आवेदन, जानिए छात्राओं को कितना मिलेगा सहयोग

Published : Jun 04, 2022, 04:01 PM IST
लखनऊ विश्वविद्यालय ने शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए मांगे आवेदन, जानिए छात्राओं को कितना मिलेगा सहयोग

सार

लखनऊ विश्वविद्यालय ने महिलाओं की रिसर्च और हायर एजुकेशन में भागीदारी को बढ़ाने के लिए शोध मेधा छात्रवृत्ति को लेकर आवेदन मांगे हैं।

लखनऊ:  लखनऊ विश्वविद्यालय ने महिलाओं की रिसर्च और हायर एजुकेशन में भागीदारी को बढ़ाने के लिए शोध मेधा छात्रवृत्ति को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। इस आवेदन को जमा करने की अंतिम तारीख 15 जून है। शोध मेधा छात्रवृत्ति के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय अपनी ओर से 5000 रूपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप देगा।

जानिए कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति
शोध मेधा छात्रवृत्ति के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय अपनी ओर से 5000 रूपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप देगा। ताकि छात्राएं अपनी रिसर्च से जुड़ी या दूसरी जरूरतों को पूरा कर सकें। बता दें कि आवेदन फॉर्म की स्क्रीनिंग एक कमेटी के द्वारा की जाएगी और दस मेधावी छात्राओं को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी।

एलयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है आवेदन 
बता दें कि शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा https://forms.gle/E78qqN7zfPvhYiWv9 इस लिंक पर भी जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय केमोबाइल ऐप पर भी जाकर इससे जुड़ी जानकारी लेकर फॉर्म भरा जा सकता है। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से चुनी गई छात्राओं की अंतिम सूची भी ऑनलाइन अपडेट की जाएगी।

इस बेस पर मिलेगी छात्रवृत्ति
लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए कुछ मानक भी तय किए हैं। इन मानकों के अनुसार आवेदन करने वाली छात्राएं नेट,नेट एलएस या फिर गेट उत्तीर्ण किए होनी चाहिये। साथ ही छात्रा पीएचडी लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में पंजीकृत छात्रा के रूप में दर्ज होनी चाहिए और उसे किसी भी दूसरे स्त्रोत से स्कॉलरशिप न मिल रही हो या किसी भी प्रकार की कोई दूसरी वित्तीय सहायता न मिल रही हो। छात्रवृत्ति की प्रारंभिक अवधि एक वर्ष के लिए होगी।

खुशखबरी: अब इस राज्य में छात्रों को पढ़ाई के साथ होगी कमाई, यूनिवर्सिटी ने लॉन्‍च की ऐसी स्कीम

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया यूपी BEd ज्‍वाइंट एंट्रेंस रिजल्ट, इस प्रोसेस के साथ डायरेक्ट लिंक पर करें चेक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए