लखनऊ विश्वविद्यालय ने शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए मांगे आवेदन, जानिए छात्राओं को कितना मिलेगा सहयोग

लखनऊ विश्वविद्यालय ने महिलाओं की रिसर्च और हायर एजुकेशन में भागीदारी को बढ़ाने के लिए शोध मेधा छात्रवृत्ति को लेकर आवेदन मांगे हैं।

लखनऊ:  लखनऊ विश्वविद्यालय ने महिलाओं की रिसर्च और हायर एजुकेशन में भागीदारी को बढ़ाने के लिए शोध मेधा छात्रवृत्ति को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। इस आवेदन को जमा करने की अंतिम तारीख 15 जून है। शोध मेधा छात्रवृत्ति के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय अपनी ओर से 5000 रूपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप देगा।

जानिए कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति
शोध मेधा छात्रवृत्ति के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय अपनी ओर से 5000 रूपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप देगा। ताकि छात्राएं अपनी रिसर्च से जुड़ी या दूसरी जरूरतों को पूरा कर सकें। बता दें कि आवेदन फॉर्म की स्क्रीनिंग एक कमेटी के द्वारा की जाएगी और दस मेधावी छात्राओं को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी।

Latest Videos

एलयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है आवेदन 
बता दें कि शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा https://forms.gle/E78qqN7zfPvhYiWv9 इस लिंक पर भी जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय केमोबाइल ऐप पर भी जाकर इससे जुड़ी जानकारी लेकर फॉर्म भरा जा सकता है। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से चुनी गई छात्राओं की अंतिम सूची भी ऑनलाइन अपडेट की जाएगी।

इस बेस पर मिलेगी छात्रवृत्ति
लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए कुछ मानक भी तय किए हैं। इन मानकों के अनुसार आवेदन करने वाली छात्राएं नेट,नेट एलएस या फिर गेट उत्तीर्ण किए होनी चाहिये। साथ ही छात्रा पीएचडी लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में पंजीकृत छात्रा के रूप में दर्ज होनी चाहिए और उसे किसी भी दूसरे स्त्रोत से स्कॉलरशिप न मिल रही हो या किसी भी प्रकार की कोई दूसरी वित्तीय सहायता न मिल रही हो। छात्रवृत्ति की प्रारंभिक अवधि एक वर्ष के लिए होगी।

खुशखबरी: अब इस राज्य में छात्रों को पढ़ाई के साथ होगी कमाई, यूनिवर्सिटी ने लॉन्‍च की ऐसी स्कीम

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया यूपी BEd ज्‍वाइंट एंट्रेंस रिजल्ट, इस प्रोसेस के साथ डायरेक्ट लिंक पर करें चेक

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा