
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विकास कामों को लेकर काफी सजग है। सरकार ने अधिकांश सरकारी कार्यालय को पेपरलेस करने का कदम उठाने के साथ ही अब उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही को भी पेपरलेस कर लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में गुरुवार को ई -विधान एप्लीकेशन केन्द्र का लोकार्पण किया, जिससे विधानसभा की कार्यवाही का आनलाइन संचालन किया जाएगा।
यूपी में विधानमंडल की कार्यवाही होगी पेपरलेस
अब उत्तर प्रदेश की विधानमंडल की कार्यवाही को कागज रहित बनाने के लिए बजट सत्र से पहले ही नेशनल ई-विधान परियोजना को लागू करने की तैयारी को सरकार ने पूरा कर लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान भवन में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन केंद्र का लोकार्पण किया है। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने विधानसभा गैलरी में हुए सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ई-विधान के लोकार्पण करने के बाद उन्होंने विधानभवन की गैलरी में हुए सुंदरीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया। सुंदरीकरण के तहत विधान भवन की गैलरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित मदन मोहन मालवीय, वीरांगना लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, सरोजिनी नायडू, चंद्रशेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक, मंगल पाण्डेय, सरदार भगत सिंह तथा टीपू सुल्तान की तस्वीरें लगाई गई हैं।
यूपी में योगी सरकार कर रही विकास
यूपी में अगर विकास की बात करें तो योगी सरकार ने हर जिले को लकेर विकास की गंगा बहा रखी है और दूसरी तरफ माफियाओं पर नकेल कस दी है और इसी के साथ अवैध निर्माण पर भी जमकर बुलडोज़र चल रहा है। जिससे लोगों में खुशी की लहर दिख रही है और लोग योगी के इस काम की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन अगर अभी की बात करें तो क्राइम रेट भी बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है।
पहले पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, फिर प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा
घर में मिले सांपों के झुंड को देखकर हैरत में पड़ गए लोग, बाहर निकालने के लिए बुलाए गए सपेरे
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।