अब पेपरलेस होगी यूपी विधानसभा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ई- विधान केंद्र का किया लोकार्पण

विधानमंडल के बजट सत्र से पहले यूपी विदानसभा भी पेपरलेस हो जायेगी। बता दें कि नेशनल ई-विधान परियोजना को लागू करने की तैयारी को सरकार ने पूरा कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान भवन में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन केंद्र का लोकार्पण किया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विकास कामों को लेकर काफी सजग है। सरकार ने अधिकांश सरकारी कार्यालय को पेपरलेस करने का कदम उठाने के साथ ही अब उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही को भी पेपरलेस कर लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में गुरुवार को ई -विधान एप्लीकेशन केन्द्र का लोकार्पण किया, जिससे विधानसभा की कार्यवाही का आनलाइन संचालन किया जाएगा।

यूपी में विधानमंडल की कार्यवाही होगी पेपरलेस
अब उत्तर प्रदेश की विधानमंडल की कार्यवाही को कागज रहित बनाने के लिए बजट सत्र से पहले ही नेशनल ई-विधान परियोजना को लागू करने की तैयारी को सरकार ने पूरा कर लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान भवन में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन केंद्र का लोकार्पण किया है। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे।

Latest Videos

सीएम योगी ने विधानसभा गैलरी में हुए सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ई-विधान के लोकार्पण करने के बाद उन्होंने  विधानभवन की गैलरी में हुए सुंदरीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया। सुंदरीकरण के तहत विधान भवन की गैलरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित मदन मोहन मालवीय, वीरांगना लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, सरोजिनी नायडू, चंद्रशेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक, मंगल पाण्डेय, सरदार भगत सिंह तथा टीपू सुल्तान की तस्वीरें लगाई गई हैं।

यूपी में योगी सरकार कर रही विकास
यूपी में अगर विकास की बात करें तो योगी सरकार ने हर जिले को लकेर विकास की गंगा बहा रखी है और दूसरी तरफ माफियाओं पर नकेल कस दी है और इसी के साथ अवैध निर्माण पर भी जमकर बुलडोज़र चल रहा है। जिससे लोगों में खुशी की लहर दिख रही है और लोग योगी के इस काम की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन अगर अभी की बात करें तो क्राइम रेट भी बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है।

पहले पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, फिर प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा

घर में मिले सांपों के झुंड को देखकर हैरत में पड़ गए लोग, बाहर निकालने के लिए बुलाए गए सपेरे


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM