
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पुलिसकर्मी को सरेआम पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना बुधवार रात की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि चार लड़के पुलिसकर्मी को बीच सड़क में पीट रहे हैं। इतना ही नहीं उनमें से एक युवक ने उसका मोबाइल भी उठाकर सड़क पर पटक देता है। दरअसल एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे, जिसके बाद से दीवान द्वारा रोके जाने पर युवकों ने सरेराह दीवान कि पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।
बाइक पर शोर मचाते जा रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के पारा कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिसकर्मी को मारने का वीडियो वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया था। यह घटना पारा के सरोसा-भरोसा मोड़ की है। बुधवार की रात को एक बाइक पर चार लड़के शोर मचाते जा रहे थे। वहीं दीवान श्रीकांत गश्त कर रहे थे और उन्होंने हाथ देकर रोका तो अभद्रता करने लगे। उसके बाद दीवान को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस बीच सड़क के दूसरी तरफ खड़ा युवक दौड़कर आया और बीच-बचाव किया। कुछ देर बाद वह चारों लड़के वहां से चले गए। हालांकि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार कानून व्यवस्था के मामले में यूपी देश के लिए नजीर बना हुआ है।
युवकों की तलाश के लिए लगी है टीम
दीवान ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई और पुलिस ने दीवान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस मामले को लेकर एसीपी काकोरी अनिध्य विक्रम सिंह का कहना है कि दीवान श्रीकांत की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरी ओर प्रभारी निरीक्षक पारा दधिबल तिवारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद युवकों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई थी। उनमें से एक युवक सलेमपुर पतौरा निवासी अनिल के रूप में पहचान हो गई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है, बाकी अन्य की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
यूपी में 'योगी मॉडल' से बदली पूरे राज्य की तस्वीर, NCRB की रिपोर्ट में प्रदेश को दंगामुक्त किया करार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।