योगी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, PGI कर्मचारियों के सातवें वेतनमान मंजूरी समेत 15 प्रस्तावों पर लगी मोहर

यूपी में मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक में 15 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। जिसमें से लखनऊ पीजीआई में कर्मचारियों के सातवें वेतनमान को लागू करने का प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। इसके साथ ही गृह विभाग और परिवहन विभाग के 2 प्रस्तावों को भी कैबिनेट की बैठक में मंजूदी दी गई है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट की मंगलवार 30 अगस्त को एक अहम बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण पास हुए है। मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्ताव आये थे, जिसमें 15 पास हुए और एक स्थगित किया गया है। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल के सिपाही अब समूह घ नहीं बल्कि समूह ग के अंतर्गत भर्ती किए जाएंगे। साथ ही इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता को बढ़ाकर इंटरमीडिएट कर दिया गया है। इसके अलावा प्रवर्तन दल के सिपाहियों की भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा। जिसके बाद से इस व्यवस्था से सिपाहियों को प्रमोशन का लाभ मिल सकेगा और उनका वेतन भी बढ़ जाएगा। 

PGI में कर्मचारियों के सातवें वेतनमान को मिली मंजूरी
योगी कैबिनेट ने लखनऊ PGI में कर्मचारियों के सातवें वेतनमान को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इससे करीब 1800 कर्मचारियों को फायदा होगा। एसजीपीजीआई में सातवां वेतनमान लागू होने के बाद भी कई भत्ते नहीं दिए जा रहे थे। एसजीपीजीआई के कर्मचारी लगातार पेशेंट केयर भत्ता, वर्दी भत्ता सहित अन्य भक्तों की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। एसजीपीजीआई प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी थी। इसके बाद भी कर्मचारियों ने अनशन शुरू कर दिया था। कैबिनेट की बैठक में विभिन्न भत्तों के भुगतान से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। 

Latest Videos

राज्य के 62 जिलों में 2100 नलकूप को जाएंगा लगाया
इतना ही नहीं, गृह विभाग और परिवहन विभाग के 2 प्रस्तावों को भी कैबिनेट की बैठक में मंजूदी दी गई है। परिवहन विभाग में अब परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाएंगे। सिमुलेटर पर टेस्ट देने के बाद ही परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे। राज्य के 62 जनपदों में 2100 नलकूप लगाए जाएंगे। इससे लघु और सीमांत किसानों को सीधा फ़ायदा होगा। एक नलकूप 50 हेक्टेयर खेत की सिंचाई कर सकेगा। जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।  

इस सिद्धांत पर किसानों को किया जाएगा वितरित
प्रदेश में राज्य अध्यापक पुरस्कार व्यवस्था में भी बदलाव किया गया। अभी इसके मानक तय किए जा रहे हैं। नई व्यवस्था के अनुसार, नई तारीख तय की जाएगी। 18 पुरस्कार में से 2 प्रधानाध्यापक, 2 प्रधानाचार्य और बाकि अन्य अध्यापकों को दिए जाएंगे। आपराधिक पृष्ठ भूमि के लिए LIU की रिपोर्ट भी लगेगी। राजकीय महाविद्यालय में अलग-अलग विभागों में 10,000 पदों का सृजन किया जाएगा। इसमें 9 करोड़ का बजट खर्च होगा। राज्य सरकार ने खराब मानसून को देखते हुए कोरिया (सरसों की प्रजाति) के मिनी पैकेट वितरित करने का फैसला किया है। इसमें 4 करोड़ संतावन लाख 60 हजार रुपए खर्च होंगे। जिसमें किसानों को पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर वितरित किया जाएगा।

फ्री राशन के बाद योगी सरकार ने एक और कल्याणकारी योजना को किया बंद, जानिए क्या है पूरा मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी