खिलाड़ियों को योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात, अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वालों को मिलेगी ये जिम्मेदारी

योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के उन सभी खिलाड़ियों को जिसने अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीता उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है। यूपी के मूल निवासी खिलाड़ियों को अब गैजेटेड पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। 

Pankaj Kumar | Published : May 11, 2022 3:07 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों समेत मंत्रियों के लिए भी नियम कानून बनाकर जनता के हित में हो रहे कामों को जल्द से जल्द करवाने के लिए सारे प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए बड़ा फैसला लिया। योगी आदित्यनाथ सरकार दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होते ही राज्य के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देने जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों को मिली स्वीकृति
यूपी के मूल निवासी खिलाड़ियों को योगी आदित्यनाथ सरकार को बड़ी सौगात मिलेगी। जिसके तहत अंतराराष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को अब उत्तर प्रदेश में गैजेटेड पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ी गैजेटेड अधिकारी बनेंगे। इसके लिए मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पर विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

Latest Videos

इन विभागों पर खिलाड़ियों की होगी नियुक्ति
मंत्रियों की कैबिनेट बैठक में अंतरराष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी पदक विजेता खिलाड़ियों को गैजेटेड पदों पर नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। खिलाड़ियों की नौ विभागों में 24 पदों पर गैजेटेड अधिकारी के रूप में तैनाती होगी। जिसमें ग्राम्य विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, पंचायतीराज विभाग, विवाह कल्याण विभाग, गृहविभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग और राजस्व विभाग में नियुक्ति होगी। 

खिलाड़ियों को विभाग अनुसार इन पदों में होगी भर्ती
राज्य के उस सभी खिलाड़ियों को जिसने अंतरराष्ट्रीय खेल जैसे ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स व पैरालम्पिक्स के प्रतियोगिताओं के पदक विजेता की नियुक्ति की जाएगी। विभागों में इन पदों पर भर्ती होगी जैसे- डीएसपी-7 पद, DPRO जिला पंचायत राज अधिकारी-02, युवा कल्याण प्रादेशिक विकास अधिकारी 02 पद, असिस्टेंट डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स -2 पद,  रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर 02 पद, नायब तहसीलदार 02 पद,  पैसेंजर टैक्स/गुड्स टैक्स ऑफिसर 02 पद शामिल है।

नियुक्ति के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन
राज्य सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बातचीत में कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में इन पदों पर यूपी के मूल निवासी पदक विजेता खिलाड़ियों को नियुक्त किए जाने से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा और यूपी के युवाओं में खेलों के प्रति रूझान भी बढ़ेगा। आपको बता दे कि राज्य में दोबारा मुख्यमंत्री पद को संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। जिसमें बजट सत्र को 23 मई से आहूत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली।  

दुष्कर्म के बाद युवक ने धर्म परिवर्तन कराकर युवती से किया निकाह, पीड़िता की कहानी सुनकर एसपी हुए हैरान

शादी के नाम पर 2 साल तक रेप करता रहा पार्टनर, प्रेगनेंट हुई तो करवाया अबॉर्शन, आरोपी ने कहा- कुबूल है जुर्म

अपने ऑफिस के साथी के साथ दरोगा करता रहा ये घिनौनी हरकत,असलियत सामने आने के बाद किया कोर्ट में सरेंडर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!