पावरलूम बुनकरों पर मेहरबान हुई योगी सरकार, बिजली कनेक्शन को लेकर देने जा रही है बड़ी सौगात

योगी सरकार पावरलूम बुनकरों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। इसको लेकर विभागीय मंत्री राकेश सचान ने खादी भवन में जानकारी साझा की। इसके साथ ही कपास की खेती को प्रोत्साहित करने पर भी विचार-विमर्श होगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पावरलूम बुनकरों को योगी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार 10 किलोवाट तक बिजली कनेक्शन फ्लैट रेट पर सब्सिडी दिए जाने पर विचार कर रही है। इसे लागू करने के लिए बातचीत और सहमति के बाद ही आगे का काम होगा। इसके लिए प्रस्तावित अटल बिहारी वाजपेयी बुनकर फ्लैट रेट योजना पर सालाना तकरीबन 642 करोड़ रुपए का व्ययभार अनुमानित किया गया है। योजना के लागू होने के बाद राज्य के तकरीबन 2 लाख 39 हजार 480 बुनकर लाभान्वित होंगे। 

मंत्री ने कहा- बुनकरों से बैठक के बाद होगा फैसला
आपको बता दें कि खादी और वस्त्रोद्योग को सरकार प्रोत्साहन देना चाहती है। इसी के चलते विभागीय मंत्री राकेश सचान ने खादी भवन में पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुनकरों की सभी समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार गंभीर है। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने इसका एक प्रस्तुतिकरण भी प्रस्तावित था। हालांकि अब यह प्रस्तुतिकरण बुनकरों के साथ बैठक के बाद होगा। 

Latest Videos

कपास की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए भी होगा कार्य 
दरअसल बुनकरों की मांग रहती है कि फ्लैट रेट यानी की अनुदानित दर पर बिजली मुहैया हो। सरकार पांच किलोवाट तक के पावरलूम यानी बिजली से संचालित करघा को अनुदान दे रही है। इसके बाद विचार किया गया है कि दस किलोवाट तक के कनेक्शन पर अनुदान दिया जाए। सचान ने बयान दिया कि इस प्रस्ताव पर पहले बुनकरों के साथ बैठक कर सहमति ली जाएगी। इसी के साथ उत्तर प्रदेश से कपास की खेती खत्म हो रही है इसको प्रोत्साहित करने के कृषि विभाग के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। 

प्रयागराज में खड़ी कार का झांसी में कट गया टोल टैक्स, फास्टैग की इस गड़बड़ी से एनएचएआई अफसरों के भी उड़े होश

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में देखें पूरा फैसला, कोर्ट ने कहा- कार्यवाही को बेवजह तूल देकर पैदा किया जा रहा डर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम