प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार और ट्रक में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। यह देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह कार में फंसे घायलों और मृतकों को बाहर निकाला।
महाराजगंज (Uttar Pradesh) । बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे तेज रफ्तार में ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में सवार पांच बारातियों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा सोमवार देर रात रेंदा-महराजगंज मार्ग पर करहिया पुल के पास हुआ।
ओवर स्पीड हादसे की वजह
महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के गांव लेजार महदेवा के टोला लीलाछापर के रहने वाले कमलेश की सोमवार को शादी थी। बारात गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी। बारात में शामिल एक कार में 8 लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक कार ओवर स्पीड में थी, जो करहिया पुल के पास फरेंदा की ओर से आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत गई।
कार के उड़ गए परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार और ट्रक में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। यह देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह कार में फंसे घायलों और मृतकों को बाहर निकाला।
इनकी हुई मौत, ये हैं घायल
पुलिस के मुताबिक हादसे में लीलाछापर निवासी मिथिलेश, सुग्रीव, सुदेश कुमार और हरपुर निवासी राजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, निखिल, शैलेष, कृष्णमुरारी और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें अभिषेक (पता अज्ञात) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।