महराजगंज: तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होने से हुआ बड़ा हादसा, सड़क किनारे ढाबे में घुसने से हुई तीन की मौत

यूपी के महारजगंज जिले में गुरुवार को ढाबे में घुसने से तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक की स्पीड इतनी थी कि ट्रक चालक स्पीड को संभाल ही नहीं पाया। ढाबे में घुसने से तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

महराजगंज: सड़क दुर्घटना के मामले आए दिन देखते है। रोजाना कोई न कोई दुर्घटना जरूर होती है। जिससे नुकसान होने के साथ-2 लोगों की जान तक चली जाती है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जिले महराजगंज में भी गुरुवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ। जिले के फरेंदा बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। जिसकी वजह से रोड में अफरा तफरी मच गई। इतना ही नहीं तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने ढाबे में घुस गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कराया भर्ती
ट्रक की स्पीड इतनी थी कि ढाबे में घुसने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक फरेंदा थाना क्षेत्र स्थित सोनौली गोरखपुर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक ढाबे में घुस गया। इस दौरान ट्रक की चपेट में आकर तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।

Latest Videos

घटना के बाद ट्रक चालक हुआ फरार
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान अभिषेक (34), राम कुमार साहनी (44) और अनुज यादव (22) के रूप में की है। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया है। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी और फिर वह ढाबे में घुस गया। इस वजह से स्कूटी सवार, दुकानदार और एक ग्राहक की मौके पर मौत हो गई वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें स्‍थानीय अस्‍पताल भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

राज ठाकरे के विरोध में ब्रजभूषण शरण ने अयोध्या के संतों से मांगा समर्थन, विनय कटियार बोले- राम मंदिर सबके लिए

कानपुर: भूमाफिया की सूची में विकास दुबे के खजांची जय समेत 6 नाम शामिल, DM ने अवैध कब्जे को लेकर बोली बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts