महोबा में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां महोबा पहुंचे चावल के तकरीबन 15 हजार बोरे बारिश के चलते भीग गए। इस तरह चावल के भीगने के बाद खाद्यन्न पर संकट के बादल गहराने लगे हैं।
महोबा: भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां अफसरों की उदासीनता के चलते ही पंजाब से यूपी के महोबा पहुचे चावल के बोरे बाऱिश में भीग गए। चावल के तकरीबन 15 हजार बोरे बारिश के चलते भीगकर बर्बाद हो गए। मामले में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते गरीबों को मिलने वाले खाद्यन्न पर संकट के बादल गहराते दिख रहे हैं।
3 दिन पहले आए थे चावल के बोरे
भारतीय खाद्य निगम के टेक्निकल असिस्टेटं अमित शर्मा की ओऱ से दी गई जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले पंजाब से महोबा चावल के बोरे भेजे गए थे। तकरीबन 75000 चावल के बोरे वहां आए थे। इसमें से चावल के तकरीबन 15 हजार बोरों को ठेकेदार की लापरवाही के चलते समय से नहीं उठाया जा सका। सोमवार को जब अचानक बारिश हुई तो इससे चावल को भारी नुकसान पहुंचा और चावल के बोरे भीग गए।
जबाव देने से बचते नजर आ रहे अधिकारी
जैसे ही चावल के 15 हजार बोरे भीगने का मामला सामने आया तो एफसीआई गोदाम का ठेकेदार मौके से फरार हो गया। वहीं इस मामले में जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी कुछ भी कहने से फिलहाल बचते नजर आ रहे हैं। अधिकारी दबी जुबान सिर्फ मामले में जांच और कार्रवाई की बात कह रहे हैं। फिलहाल इस तरह से भारी संख्या में चावल के बोरों के भीगने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर जनपद के बड़े अधिकारियों से भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं अफसर जांच के बाद इस लापरवाही के पीछे जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम
बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब
बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला