महोबा में जिला अस्पताल की लापरवाही आई सामने, इस वजह से हुई नवजात की मौत


महोबा के जिला अस्पताल में लापरवाही से एक नवजात की मौत की जानकारी सामने आई है. यहां एक नवजात की चींटियों के काटने से मौत हो गई है जिससे परिजनों में काफी गुस्सा है।

महोबा:  यूपी के महोबा में किस कदर लापरवाही बरती जा रही है, इसका एक नजारा गुरुवार को देखने को मिला जहां चींटियों के काटने से एक नवजात की मौत हो गई है। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर अपनी नींद के आगे किसी की नहीं सुन रही थी, जब उनसे बेड पर चींटी होने की शिकायत की गई तो उन्होंने दुत्कार कर भगा दिया था। वहीं, परिवार ने डॉक्टर पर 6500 रुपये रिश्वत लेने के भी आरोप लगाए हैं। हंगामे के बाद सीएमएस ने जांच के आदेश दिए हैं, जबकि एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर परिवार को समझाबुझा कर शांत कराया गया है।

इसी अस्पताल में इससे पहले भी लापरवाही सामने आई है
बता दें कि इसी अस्पताल में पिछले दिनों मरीज को खून की जगह ग्लूकोज में लाल रंग की दवा मिलाकर चढ़ा दी गई थी, और इतना ही नहीं इसके लिए 5000 रुपये की रिश्वत भी ली गई थी, जिसे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गंभीरता से लिया था। वहीं, इसके बावजूद अस्पताल लगातार लापरवाही बरत रहा है। जिसका खामियाजा यहां एक नवजात को भुगतना पड़ा है।

Latest Videos

जन्म लेते ही नवजात ने दपुनिया को कहा अलविदा
पता चला है कि कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के मुढारी गांव का रहने वाला सुरेंद्र रैकवार 30 मई को अपनी गर्भवती पत्नी सीमा को लेकर यहां आया था। डिलीवरी के नाम पर डॉक्टर ने उनसे 6500 रुपये लिए थे। जन्म के बाद नवजात की सेहत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे विशेष नवजात देखभाल वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। बताया जाता है कि बेड पर चींटियां थीं और उन्होंने बच्चे को इस कदर काटा कि वह और बीमार हो गया। परिवार के लोग बताते हैं कि बेड पर चींटी होने की शिकायत ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ को दी गई थी लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और चीटियों के काटने की वजह से नवजात की मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिजनों में अस्पताल को लेकर काफी ज़्यादा आक्रोश देखने को मिल रहा है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर मामले के शात करया गया है।

मथुरा जवाहरबाग कांड: 6 सालों बाद आज भी उस घटना को याद कर सहम जाते हैं लोग

पति की गैर मौजूदगी में घर में दाखिल हुआ प्रेमी, महिला की हत्या के बाद पुलिस से बोला- 'ब्लैकमेल करती थी'

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News