बहू डिंपल के लिए प्रचार करेंगे शिवपाल यादव, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम, जया बच्चन का भी नाम शामिल

Published : Nov 16, 2022, 09:47 AM ISTUpdated : Nov 16, 2022, 09:57 AM IST
बहू डिंपल के लिए प्रचार करेंगे शिवपाल यादव, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम, जया बच्चन का भी नाम शामिल

सार

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक के रूप में चाचा शिवापल यादव के नाम की घोषणा की है। वहीं इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रचारक लिस्ट से शिवपाल याव का नाम गायब था।

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारक के तौर पर शिवपाल सिंह यादव के नाम की घोषणा की है। बता दें कि सपा के प्रधान महासचिव रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को लिस्ट भेजी है। इस लिस्ट में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल यादव समेत 40 नाम शामिल हैं। वहीं बीते सोमवार को सपा उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के मैनपुरी में नामांकन दाखिल करने के दौरान शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव उपस्थित नहीं थे।

8 दिसंबर को आएगा उपचुनाव का रिजल्ट
सपा संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी संसदीय सीट खाली हुई। इस सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होने हैं। वहीं मतगणना का रिजल्ट 8 दिसंबर को सामने आएगा। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल यादव समेत सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मोहम्मद आजम खान, जया बच्चन और अन्य नाम शामिल है। इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान सपा की चुनाव प्रचारकों की लिस्ट से शिवपाल यादव का नाम गायब था। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज सीट से 2012 और 2014 में सांसद रही थीं। 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया
फिलहाल डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाए जाने और सपा प्रचारक लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम शामिल किए जाने को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव के दौरान नेताजी के छोटे भाई शिवपाल की भूमिका को लेकर राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चाएं बनी हुई हैं। मुलायम सिंह की विरासत को बचाने के लिए और डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सपा तेजी से जीतने की कोशिश में लग गई है। इसके लिए जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। 1996 से अभी तक मैनपुरी सीट पर यादव परिवार का दबदबा कायम रहा है।

मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा ने डिंपल यादव को बनाया प्रत्याशी, मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द